जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू भैया अरे हां वही जीतू भैया TVF वाले, जानना नहीं चाहोगे उनके बारे में,
जितेंद्र कुमार का जन्म 1 सितंबर 1990 राजस्थान के अलवर जिला के खैरथल में हुआ.
व्यक्तिगत जानकारी
नाम | जितेन्द्र कुमार ‘जीतू ’ |
जन्म दिवस | 1 सितम्बर 1990 |
जन्म स्थान | खैरथल ,अलवर ,राजस्थान |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
कॉलेज | IIT खड़गपुर |
शिक्षा | बी.टेक इन सिविल इंजिनीअरिंग |
महिला मित्र | आकांशा ठाकुर (अफवाह ) |
बहनें | ऋतू , चित्रा |
बचपन से ही पढ़ने में काफी मेधावी छात्र रहे हैं इसलिए तो आईआईटी में सिविल इंजीनियरिंग से इंजीनियरिंग की तालीम हासिल करी
जीतू भैया का रुझान पढ़ाई के साथ -साथ अभिनय में भी था .जितने पढ़ाई में महारथी उससे कहीं ज्यादा अभिनय में महारत हासिल है. वे कॉलेज के दौरान हिंदी प्रौद्योगिकी dramatics society के गवर्नर रहे है . वहीं उन्होंने कई नाटक में भाग लिया.
इसी दौरान उनकी मुलाकात विश्वपति सरकार से हुई .विश्वपति सरकार ने उन्हें साल 2012 में TVF (youtube channel ) में आने के लिए आमंत्रित किया.
TVF में रहते हुए जीतू भैया ने कई वेब सीरीज और शॉर्ट वीडियो में काम किया .उनका अभिनय के दौरान रियल फेस एक्सप्रेशन वाकई काबिले तारीफ है .
वे सबसे पहले द वायरल फीवर के कॉमेडी स्केच में जोरदार अभिनय के लिए काफी लोकप्रिय हुए .
TVF में उन्हें अर्जुन केजरीवाल(अरविंद केजरीवाल ,दिल्ली के मुख्यमंत्री ) के किरदार के लिए काफी लोकप्रियता हासिल हुई .
उन्होंने Unacademy की सीरीज कोटा फैक्ट्री में कोचिंग के टीचर के रूप में विशेष ख्याति प्राप्त हुई. अमेजॉन प्राइम की सीरीज पंचायत में पंचायत सचिव अभिषेक त्रिपाठी का अभिनय काफी लोकप्रिय रहा.
उसके बाद आयुष्मान खुराना के साथ शुभ मंगल ज्यादा सावधान में अमन त्रिपाठी का किरदार भी काफी लोगों ने पसंद किया .
उसके बाद उन्होंने कई सारे सीरीज और फिल्मों में अपने शानदार अभिनय के लिए दर्शकों के बीच एक अलग पहचान बनाई.
जीतू भैया ते द्वारा की गयी कुछ महत्वपूर्ण वेब सीरीज
वेब सीरीज | वर्ष | पात्र |
परमानेंट रूममेट | 2014 | प्रतीक |
TVF पिचर | 2015 | जितेन्द्र ‘जीतू ’महेश्वरी |
TVF बैचलर सीजन 2 | 2017 | जीतू |
मिस्टर एंड मिसेज सीजन 1 | 2018 | विरेन |
कोटा फैक्ट्री सीजन 1 | 2019 | जीतू भैया |
पंचायत | 2020 | अभिषेक त्रिपाठी |
कोटा फैक्ट्री सीजन 2 | 2021 | जीतू भैया |
जीतू भैया की कुछ बहोत अच्छी फिल्म्स
फिल्म | वर्ष | किरदार |
शुरुवात का इंटरवल | 2014 | लक्ष्मण |
गोने केस | 2019 | सृजोय रॉय |
शुभ मंगल ज्यादा सावधान | 2020 | अमन त्रिपाठी |
चमन बहार | 2020 | प्रेम कुमार |
जादूगर | 2021 | स्पोर्ट्स मैन |
करियर के शुरुआती दिनों में उन्होंने एक निजी कंपनी में 8 महीने के लिए काम भी किया लेकिन उस काम में उनका मन नहीं लगा इसलिए उन्होंने नौकरी को छोड़ कर विश्वजीत सरकार जो कि उनके कॉलेज के सीनियर रहे थे उनसे मिले और TVF को ज्वाइन कर लिया .
करियर के शुरुआती दिनों में उनका जीवन काफी संघर्षरत रहा .
एक बार उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में दाखिले के लिए आवेदन किया लेकिन दो बार असफल रहे हैं.
उसके बाद वह मुंबई एक अभिनेता के रूप में काम करने के लिए आ गए .आज भी सप्ताह के 5 दिन अभिनय के लिए काम करते हैं और 2 दिन फिजिक्स और मैथ के लिए.
एक सफल यूट्यूबर बनने से पहले विश्वपति सरकार और जीतू भैया साथ-साथ थिएटर में अभिनय करते थे.
TVF की की पहली youtube वीडियो मुन्ना जज्बाती आई . जिसमें उन्होंने एक सेंसिटिव कॉर्पोरेट इंटर्न का किरदार निभाया .जो वीडियो कुछ ही घंटों के बाद 3 मिलियन views को पार कर गया.
वे एक इंजीनियर परिवार से आते है. उनके पिताजी भी एक सिविल इंजीनियर हैं .
अपने जीतू भैया को मिमिक्री करने में बहुत मजा आता था .जब उनसे IIT में पूछा गया की आपकी हॉबी क्या है तो उनहोंने बताया की उन्हें मिमिक्री करना पसंद है .
वे अक्सर अमिताभ बच्चन , नाना पाटेकर ,शाहरुख़ खान का मिमिक्री किया करते थे .
उन्हें पोएट्री का भी बहुत ही ज्यादा शौक था लोग उन्हें दुब्लिकेट गुलज़ार बुलाते थे .
जीतू भैया से जुड़ी कुछ रोचक और अनोखी बातें
उनके कॉलेज के दोस्तों के अनुसार, वह अपने कॉलेज के दिनों में बहुत आलसी थे और वह दोपहर से पहले कभी नहीं उठते थे। वह उस समय भी फैशन के प्रति बेहद ही सजग थे।
एक साक्षात्कार में, द वायरल फीवर के निर्देशक बिस्वपति सरकार ने खुलासा किया कि वह अभी भी ऐसे ही है। वे उसे वायरल फीवर के “कुंवर सा” (राजकुमार) के रूप में देखते हैं।
3 साल पहले अपने जीतू भैया ने अर्णव कुकुतियाप्पा नाम के एक वीडियो में अरविंद केजरीवाल की मिमिक्री की थी, इस वीडियो में उनके इस टैलेंट को काफी सराहा गया.
इस वाकये के एक साल बाद अरविंद केजरीवाल ने खुद जितेंद्र कुमार को एक टॉक शो के लिए आमंत्रित किया, और यहां भी अपने जीतू भैया ने अपने मिमिक्री का कमाल दिखाया और अरविंद केजरीवाल के सामने ही उसकी मिमिक्री कर दी.
कुल मिलाकर देखें तो जीतू भैया और फिल्मी दुनिया की केमिस्ट्री जबरदस्त चल रही है, दर्शक भी आने वाले समय में उनसे एक से बढ़कर एक वेब सीरीज और फिल्मों की उम्मीद लगाए बैठे हैं.
आशा है वह भी अपने दर्शकों का दिल नहीं दुखा एंगे और अपनी बेहतरीन कलाकारी से सभी का यूं ही मनोरंजन करते रहेंगे.
इसे जरूर पढ़ें
पंकज त्रिपाठी उर्फ़ कालीन भैया की जीवनी
चलते-चलते :
आज अपने जीतू भैया मुंबई में 9 साल पूरे कर चुके हैं.
इस दौरान उन्होंने कई सारी वेब सीरीज और फिल्मों में अभिनय किया और सिर्फ अभिनय ही नहीं किया बल्कि अपने अभिनय के दम पर दर्शकों के दिल में जो जगह बनाई ना वह जगह शायद ही कोई छीन पाए.
उनके फिल्मी दुनिया में पहुंचने के स्ट्रगल का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं, कि वह राजस्थान के छोटे से शहर से मुंबई की भीड़ भरी दुनिया में, जहां हर कोई अपने दिल में एक कलाकार बनने का ख्वाब लिए पहुँचता है.
उस मुंबई में उसने अपने लिए एक मुकाम बनाया और अपनी जड़ों को बॉलीवुड की मिट्टी में इस कदर फैलाया की शायद ही उसे कोई मिटा सके.
IG BABA पर इस स्टोरी को लेकर आए थे अभिषेक, इसी तरह की मनोरंजक और युववाणी से भरपूर बायोग्राफी को पढ़ने के लिए और उनसे inspire होने के लिए आईजी बाबा डॉट कॉम पर विजिट करते रहे.
साथ ही इस स्टोरी को अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर करना बिल्कुल ना भूलें ताकि अपने जीतू भैया के बारे में आपके दोस्तों को भी जानने का मौका मिले.