ATM से पैसे कैसे निकाले और ATM Frauds से कैसे बचें ?

आज के समय में हर किसी के पास एटीएम कार्ड है, लेकिन हर कोई एटीएम से पैसे निकालना नहीं जानता । आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे एटीएम से पैसे कैसे निकाले एवं ATM frauds से कैसे बचें ?

लेकिन उससे पहले हम यह जान लेते हैं कि एटीएम कार्ड होता क्या है और किस प्रकार से काम करता है ।

तो ये है ATM

यह प्लास्टिक का एक आयताकार कार्ड होता है, जिस पर एक मैग्नेटिक स्ट्रिप लगी होती है. उस मैग्नेटिक स्ट्रिप के अंदर हमारे बैंक अकाउंट की डिटेल save होती हैं, जिसके जरिए हम अपने अकाउंट को access कर पाते हैं और उससे जुड़ी सुविधाओं का लाभ एटीएम मशीन के माध्यम से उठा पाते हैं।

एटीएम कार्ड से ये हो सकता है 

  • एटीएम कार्ड का इस्तेमाल काफी ज्यादा आसान और सुविधाजनक होता है ।
  • एटीएम कार्ड के माध्यम से हम बिना किसी दूसरे व्यक्ति के हेल्प के पैसे विड्रॉ कर सकते हैं ।
  • चाहे हम दुनिया के किसी भी कोने में हो एटीएम कार्ड के माध्यम से पैसे अपने अकाउंट से निकाल सकते हैं.
  • दुकानों पर मौजूद पीओएस मशीन से हम कैशलेस ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन शॉपिंग का सबसे बड़ा जरिया आज एटीएम कार्ड एटीएम कार्ड के जरिए हम प्रीपेड ऑर्डर कर सकते हैं।
  •  अपने मोबाइल का रिचार्ज ऑनलाइन एटीएम की मदद से कर सकते हैं।
  •  बिजली, पानी, गैस किसी का भी बिल हो, इन सभी को घर बैठे भरने की स्वतंत्रता एटीएम कार्ड ने हमें दी है.
  • चुकी है 4 अंकों के पासवर्ड से सुरक्षित होता है और मशीन द्वारा संचालित होता है इसलिए इसका इस्तेमाल करना safe होता है ।

ऐसे एटीएम से पैसे निकाले

किसी भी एटीएम मशीन से अपने एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करके पैसे निकालने के लिए नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करें ।

Step 1 :  किसी नजदीकी एटीएम सेंटर पर विजिट करें,  आप चाहे तो इसके लिए गूगल मैप पर “ATM Near Me” सर्च करके देख सकते हैं।

Step 2 :  वहां मौजूद एटीएम मशीन के कार्ड स्लॉट को ढूंढें अक्सर देखा गया है कि कार्ड स्लॉट के ऊपर हरे रंग की बत्ती जलती रहती हैै।

Step 3 :  कार्ड स्लॉट में अपना एटीएम कार्ड इंसर्ट करें और फिर वापस से बाहर  निकाल ले, इस स्टेप में एक और बात का ख्याल रखें कि कुछ एटीएम मशीन ऐसी होती है जिनमें जब तक आप का ट्रांजैक्शन कंप्लीट नहीं हो जाता तब तक कार्ड अंदर ही रहता है. ऐसे में बिल्कुल भी ना घबराए.  आपका ट्रांजैक्शन जैसे ही कंप्लीट होगा आपका एटीएम कार्ड वापस से बाहर निकल जाएगा।

Step 4 : अपनी पसंदीदा भाषा का चयन करें और नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करेंं।

Step 5 :   आप से एटीएम पिन एंटर करने को पूछा जाएगा,  तब अपना एटीएम पिन एंटर करें.  ध्यान रहे कई बार  एटीएम पिन ट्रांजैक्शन के लास्ट स्टेज में पूछा जाता हैै।

Step 6 :  यदि आप एसबीआई के एटीएम में है तो आपसे कोई भी 2 अंक दबाने को कहा जाए,  कीपैड पर कोई भी दो नंबर दबा दें और आगे प्रोसीड करें ।

Step 7 :  कैश विड्रॉल या फिर फास्ट कैश के ऑप्शन पर क्लिक करें अच्छा होगा यदि आप कैश विथड्रावल के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं. क्योंकि आप  इसमें अपने हिसाब से राशि दर्ज कर सकते हैं । 

Step 8 : सेविंग या करंट इन दोनों विकल्पों में से अपने अकाउंट टाइप का चुनाव करें ।

Step 9 :  स्क्रीन पर आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप इस ट्रांजैक्शन की रिसिप्ट चाहते हैं आपने या यह दोनों में से कुछ भी सेलेक्ट कर सकते हैं।

Step 10 :   मशीन से पैसे गिनने की आवाज आएगी और कुछ ही समय में आपका पैसा नीचे के स्लॉट से बाहर आ जाएगा. जिसे आप सावधानीपूर्वक उठाकर अपनी जेब में डाल  लेे।

Step 11 : पैसे निकलने के ठीक बाद आपको एटीएम मशीन की स्क्रीन पर आपके अकाउंट में बचा हुआ पैसा दिखाया जाएगा उसे देखने के बाद कीपैड पर दिए गए कैंसिल के बटन को दबाना बिल्कुल ना भूलें ।

Note : इन सबके अलावा आप अपने किसी नजदीकी दुकान से भी कई बार पैसे निकाल सकते हैं. वे आपके एटीएम का इस्तेमाल करके अपने अकाउंट में पैसे ऐड कर लेते हैं या फिर पोस मशीन के जरिए आप के एटीएम से ट्रांजैक्शन करते हैं. फिर आप को कैश दे देते हैं. इसके बदले वह आपको छोटा सा चार्ज भी कर सकते हैं ।

इस प्रकार से आप ने जाना कि कैसे सिर्फ 11 स्टेट्स में एटीएम मशीन से पैसा निकाला जा सकता है वह भी पूरी सेफ्टी के साथ ।

खैर यह तो मैंने आपको बताया ही नहीं कि एटीएम का इस्तेमाल करते वक्त कौन कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए और अपने कार्ड को किस प्रकार से हैंडल करना चाहिए ।

ऐसे बचें ATM Frauds से
  • अपने एटीएम कार्ड को हमेशा किसी सुरक्षित जगह पर एक ऐसे केस में रखें जहां पर कार्ड का मैग्नेटिक स्ट्रिप खराब ना हो ।
  • अपना एटीएम पिन किसी के भी साथ शेयर ना करें ना ही किसी कागज या फिर काट के पीछे लिख कर रखें इससे बैंकिंग संबंधित फ्रॉड होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं ।
  •  एटीएम मशीन के स्लॉट में कार्ड डालने से पहले स्लॉट को भी चेक कर लें कि स्लॉट में कोई ऐसा क्लोनिंग डिवाइस तो नहीं लगा हुआ है।
  •  एटीएम से ट्रांजैक्शन करने के बाद अपने बैंक स्टेटमेंट में उसे वेरीफाई करना बिल्कुल ना भूलें ।
  •  यदि आपका पैसा एटीएम में फंस जाता है तो परेशान ना हो या तो वह 24 वर्ष में रिटर्न आ जाएगा या फिर आप बैंकिंग official  को कांटेक्ट करके बता सकते हैं कि आपका पैसा एटीएम में फंस गया वह आपकी मदद जरूर करेंगे ।
  • अपनी डेट ऑफ बर्थ फोन नंबर या फिर आसानी से आईडेंटिफाई हो सकने वाले नंबर को कभी भी एटीएम पिन के रूप में इस्तेमाल ना करें ।
  •  किसी भी अनजान व्यक्ति की मदद लेने से एटीएम के अंदर  बचे ।

खैर जो भी हो एटीएम ने इंसान की जिंदगी को काफी ज्यादा आसान बनाया है, हमें दुनिया में किसी भी कोने में पैसे निकालने की स्वतंत्रता दी है. बस एक ही कंडीशन है कि आपके पास इंटरनेशनल डेबिट या क्रेडिट कार्ड होना चाहिए ।

लगभग सभी एटीएम कार्ड डोमेस्टिक यूज के साथ आते हैं लेकिन हम चाहे तो इंटरनेट बैंकिंग या फिर अपने बैंक से कांटेक्ट करके उसे इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन के लिए आसानी से इनेबल कर सकते हैं ।

चलते-चलते :

इस आर्टिकल में आपने जाना एटीएम कार्ड क्या है एटीएम कार्ड के क्या उपयोग है और किस प्रकार से हम अपने नजदीकी एटीएम से इस कार्ड का इस्तेमाल करते हुए पैसे निकाल सकते हैं।

इसके अलावा एक और महत्वपूर्ण मुद्दे एटीएम की सुरक्षा के विषय में चर्चा की गयी,  यदि इन सुरक्षा उपायों को आप ध्यान में रखते हैं तो हर प्रकार के एटीएम फ्रॉड से बचे रहेंगे ।

इस आर्टिकल को जितना हो सके अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ शेयर करें ताकि उन तक भी ये जानकारी पहुंचे ।

इसके अलावा एटीएम कार्ड से संबंधित कोई अन्य जानकारी लेनी हो, तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हम आपके कमैंट्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ।

इसे जरूर पढ़ें।

Instagram Reels Video Viral Kaise Kare

Internet की speed कैसे बढ़ाएं

Leave a Comment