CAPTCHA Code क्या है | CAPTCHA का फुल फॉर्म

क्या आपने किसी वेबसाइट पर Surfing करते वक्त,  किसी प्रकार के अकाउंट में  login करते वक्त,  या किसी भी प्रकार के ऑनलाइन फॉर्म भरते समय  random से कटे-फटे टेक्स्ट को देखा है.

“Are you human”,  इस तरह के टेक्स्ट के साथ उल्टे सीधे कोड आपके सामने  display होते हैं.  जिन्हें निर्धारित बॉक्स में  exact match enter करना होता है. 

यदि इसमें छोटी या बरी abcd,  एक भी वर्ड का, 1 पॉइंट का हेरफेर हो जाए तो आपको  पुनः एक नए puzzle को solve करना पड़ता है फिर से captcha code में लिखे गए text को बॉक्स में एंटर करना पड़ता है.

कई बार जब हम अपने गूगल अकाउंट में लॉगिन कर रहे होते हैं तो हमसे random तस्वीरें दिखाकर उनमें से कुछ खास चीज को identify करने के लिए कहा जाता है.  

या फिर बहुत सारे images का एक  college दिखाया जाता है और उसमें से बस वाले इमेज या फायर हाइड्रेंट वाले इमेजेस को find करने के लिए कहा जाता है.

दरअसल यह सभी  random टेक्स्ट,  इमेज,  पजल्स  captcha code होते हैं.  यह आपसे बिना किसी मतलब के पूछे जाते हैं इसके जरिए,  इंसान की पहचान की जाती है.

वह कैसे इस पर हम विस्तार से बात करते हैं आर्टिकल को आगे बढ़ाते हुए सबसे पहले जान लेते हैं कि  captcha code होता क्या है.

CAPTCHA कोड क्या है ? 

यह एक computer program या सिस्टम है जिसका उद्देश्य मानव और मशीन के द्वारा किए गए इनपुट को अलग करना है, आमतौर पर स्पैम को आईडेंटिफाई करने और वेबसाइटों से डेटा के ऑटोमेटेड Extraction के लिए  captcha code का उपयोग किया जाता है।

CAPTCHA का फुल फॉर्म “Completely Automated Public Turing test to tell Computers and Humans Apart”  होता है. 

दरअसल यह captcha बहुत ज्यादा  complicated बिल्कुल नहीं होते हैं. कोई भी इंसान इसे आसानी से solve कर सकता है.

लेकिन एक रोबोट या फिर  automated सिस्टम इन कैप्चा कोड सॉल्व नहीं कर सकता क्योंकि यह random भी कुछ भी हो सकते हैं. 

कैप्चा कोड के ये है प्रकार 

इंटरनेट की दुनिया में बहुत तरह के Captcha code यूज़ होते हैं.  इन सभी  captcha के बारे में विस्तार से एक-एक करके जानेंगे. आखिर यह किस प्रकार से काम करते हैं और आम इंसान इन्हें कैसे solve कर सकता है. 

गणित वाला Captcha :

यह सबसे व्यापक रूप से उपयोग किये जाने वाले  captcha के प्रकारों में से एक है. इसके अंतर्गत आपको गणित के कुछ सामान्य से Calculation करने के लिए कहा जाता है. 

ये गणित के काफी आसान सवाल रहते है जिन्हें कोई भी सामान्य आदमी आसानी से Solve कर सकता है.

उदाहरण के लिए, “1+2”, “8-3” रोबोट के लिए समझ पाना मुश्किल हो सकता है किन्तु हमारे आपके जैसे लोग इसे आसानी से Solve कर सकते है.

शब्दो वाला captcha :

इन्टरनेट पर मौजूद अधिकतम वेबसाइट word captcha का ही इस्तेमाल करती है. इस प्रकार के कैप्चा के अंतर्गत कई सारे उल्टे सीधे कटे-फटे टेढ़े मेढ़े  लेटर्स को मिलाकर एक वर्ड बनाया जाता है.

यह वर्ल्डस कुछ ऐसे होते हैं जिन्हें रोबोट्स के द्वारा पहचान पाना मुश्किल होता है किंतु एक आम इंसान अपनी खुली आंखों से इसे आसानी से पहचान सकता है.

इससे वेबसाइट boats के अटैक से सुरक्षित हो जाती है और किसी भी प्रकार का DDOS अटैक भी कामयाब नहीं हो पाता है.

Social Media Login वाला Captcha :

अब तो कई वेबसाइट पर कैप्चा कोड को रिप्लेस कर के साइन इन का ऑप्शन दे दिया गया है.

इसके अंतर्गत आपको अपने फेसबुक गूगल या अन्य किसी सोशल मीडिया अकाउंट्स का इस्तेमाल करके लॉगइन करना होता है उसके पश्चात ही आप उस साइट को यूज कर पाते हैं.

इसका फायदा वेबसाइट ऑनर्स को भी बहुत होता है. 

क्योंकि उनके पास ईमेल आईडी और आपके कुछ पर्सनल डाटा का भी कलेक्शन होता है. 

जिनके बेसिस पर उन्हें एडवर्टाइजमेंट stretegy तय करने में मदद मिलती है और साइट्स के UI को डिजाइन करने में भी मदद मिलती है.

Time delay वाला Captcha :

आजकल टाइमर वाले कैप्चा भी काफी ज्यादा प्रचलन में है.  इस प्रकार के कैप्चा में कुछ सेकंड का टाइमर चलता रहता है यह वेबसाइट ओनर द्वारा डिसाइड किया जाता है कि वह टाइमर 10 सेकंड का होगा 20 सेकंड का होगा अथवा 38 सेकंड का होगा.

इस प्रकार के कैप्चर लगाने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि वेबसाइट का बाउंस रेट कम होता है.  

इसके अलावा व्हाट्स और रोबोट्स का अटैक वेबसाइट पर नहीं हो पाता है क्योंकि  व्हाट्स काफी कम समय अंतराल पर रिक्वेस्ट सेंड करते रहते हैं ऐसे में वेबसाइट एक्सेस होने से पहले ही उनका रिक्वेस्ट कैंसिल हो जाता है.

इस प्रकार टाइमर वाले कैप्चा का इस्तेमाल करने से आपका bandwidth खर्च नहीं होता.

Image वाला Captcha :

व्यापक रूप से इस्तेमाल होने वाले  कैप्चा कोड की लिस्ट में  इमेज कैप्चा लिस्ट में टॉप पर आता है. 

इस प्रकार वाले कैप्चा के अंतर्गत आपके सामने कुछ ऑब्जेक्ट्स की तस्वीरें दिखाई जाती है.  और उनमें से कुछ खास ऑब्जेक्ट्स को पहचानने के लिए कहा  जाता है.

गूगल की कई सारी सर्विसेस में जब हम लॉग इन करने के लिए जाते हैं तो हम देखते हैं कि एक इमेज का बॉक्स अपीयर होता है और उसमें से हमें  फायर हाइड्रेंट, बस, बाइसिकल,  जेबरा क्रॉसिंग  इत्यादि को आईडेंटिफाई करने के लिए कहा जाता है.

जिन्हें कोई bot या रोबोट easily आईडेंटिफाई नहीं कर सकता,  लेकिन एक आम इंसान अपनी नजरों से पहचान सकता है.

बिना जंजट वाला or Recaptcha :

2014 में गूगल ने इस तरह के captcha को अपना लिया.  इसके अंतर्गत आपको किसी भी प्रकार का कोई Difficult Captcha fill नहीं करना पड़ता.  ना ही आपसे कोई क्वेश्चन पूछा जाता है ना इमेज appear होता है,

आपको सिर्फ “I am not a robot” के नीचे दिए गए बॉक्स पर क्लिक करना होता है.

इसके बाद गूगल खुद ही वेरीफाई कर लेता है कि आप एक आम इंसान हैं या फिर bot या रोबोट.

इस आर्टिकल में अपने जाना CAPTCHA CODE क्या है और यह किस प्रकार से काम करता है इसके अलावा हमने आपको CAPTCHA का फुल फॉर्म भी जाना.  

यदि आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई और आपको कुछ नया सीखने को मिला तो कृपया इसे अपने सोशल मीडिया handels पर जरूर शेयर करें. 

साथ ही यदि कुछ समझ में ना आया हो तो आप कमेंट बॉक्स में हम से पूछ सकते हैं.  हम आपके सवालों का जवाब देने के लिए सदैव तत्पर है. 

जानिए आपके द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले सोशल मीडिया apps कितने सुरक्षित है और कहा बने है ?

66 thoughts on “CAPTCHA Code क्या है | CAPTCHA का फुल फॉर्म”

Leave a Comment