आज के दौर मे स्मार्ट फोन सबके पास हैं और सब कोई कही ना कहीं अपने फोन से फोटो तो लेते ही होंगे और अपने पसंद की फोटो फोटो बहुत सुरक्षित करके रखते होंगे। लेकिन कई बार ऐसा होता हैं ,
की आपके पसंद की फोटो या फिर आपके जरूरत की फोटो आपसे डिलेट हो जाती हैं। ऐसे मे आप बहुत परेसान हो जाते हैं और अपने फोटो को recover करने की कोशिश भी करते हैं |
लेकिन आप सायद ही सफल हो पाते हैं। इस लिए आज के इस पोस्ट मे आपको हम बतायेंगे की आप किस प्रकार से आप अपने फोन से डेलेट हुई फोटो को कैसे वापस ला सकते हैं।

अब फ़ोन से फोन डेलेट हुए फोटो को वापस पाने का मुख्य तीन तरीके हैं । अब एक एक करके भी इनके बारे मे जान लेते हैं।
1. Ⓣrash Ⓑin
2. Ⓑackup
3. Ⓟhoto Ⓡecover app
1. Ⓣrash Ⓑin : शायद आपको आपको पता होगा, कि आपके फोन मे एक सुविधा दी गयी होती हैं। और उसमे अगर आप अपने फोन की कोई भी फोटो डेलेट करते हैं तो उसमे जा कर वो स्टोर हो जाता हैं 28 दिन बाद वो खुद व खुद फोन से डलेट हो जाता हैं।
ऐसे मे अगर आप चाहे तो अपने डेलेट हुए फोटो को 28 दिन के अंदर आप फिर से वापस पा सकते हैं। लेकिन अगर आप 28 दिन बाद जब फोटो फोन से हट जायेगा तब अगर आप वापस पाने की कोशिश करेंगे तो आप अपना फोटो वापस नही पा सकते हैं।
तो इस वाले माधयम से आप 28 दिन के अंदर ही अंदर पुनः वापस अपने फोन मे सुरक्षित कर ले। नही तो आप इस वाले माधयम से बाद कुछ नही कर पाएंगे। इस माधयम का प्रयोग केवल कम समय के अंदर किया जा सकता हैं।
2: Ⓑackup : आज के जमाने मे जिसके पास फोन होगा उसके पास इंटरनेट ना हो ऐसा सायद ही हो।
आज कल लगभग सबके पास इंटरनेट हैं। अब ऐसे मे अपने इंटरनेट का उपयोग अपने फोटो को बैकअप लेने मे कर सकते हैं।बैकअप लेना कोई कठिन काम नही कोई भी इसको बिल्कुल आसानी से कर सकता हैं। अब इसको करना कैसे हैं चलिए जान लेते हैं।
अब बैकअप की सुविधा कई कंपनिया दे रही हैं। जैसे की Google Drive, microsoft cloud or भी बहुत हैं। आप का फोन जिस भी कंपनी का होगा उसमे आपको लगभग 2 GB का बैकअप देता हैं।
अगर आपका डाटा इससे जादा का तो आप अलग अलग कंपनी का प्रयोग कर सकते हैं। लेकिन अगर आप चाहते हैं की आप एक ही कंपनी मे अपना सारा बैकअप ले तो आपको उसका 💰paid सदस्यता लेनी पड़ेगी। तब आपको पैसे की हिसाब से स्टोरेज दी जायेगा।।
ये वाला माधयम आप पहले ही अपनी सुरक्षा के लिए कर सकते हैं। अगर ये बैकअप आप ले रखे हैं, तो अगर आपका फोटो डेलेट होता हैं तो आप अपने सर्वर से अपनी फोटो डाउनलोड कर सकते हैं।
3: Ⓟhoto Ⓡecover app : अगर आप कोई भी बैकअप नही लिया ना ही आपके फोन मे बिन का आपशन हैं तो ऐसे मे आपके फोटो वापस पाने का एक ही रास्ता हैं,
लेकिन ये तरीका 100% कामगार नही हैं लेकिन कुछ हद तक ये काम सही करता हैं। इससे फोटो वापस पाने के लिए बस आपका रेस्टोरे नहीं होना चाहिए अगर आपका फोन रिस्टोर हो गया हैं तो ऐसे मे आपके फोन मे कोई भी डाटा नही होगा, जिससे ये app आपके फोटो को खोज नहीं पाएएंगे।
लेकिन अगर आपका फोन रेस्टोर नही हैं तो इस आप के माधयम से आप अपने फोटो को वापस पा सकते हैं। लेकिन पूरी फोटो नहीं हो सकता हैं कुछ फोटो ना मिले लेकिन मेरे उमीद से आपको अपनी अधिकतम फोटो यहा से वापस मिल शक्ति हैं। अब ऐसे app को आप Google Play store से डाउनलोड कर सकते हैं।। कोई भी app हो बस उसकी डाउनलोड और रेटिंग अच्छी होनी चाहिए।
तो ये थे कुछ तरीके जिससे आप अपने फोटो को वापस पा सकते हैं या फिर पहले ही सुरक्षित कर सकते हैं। उमीद करते हैं की इस पोस्ट से आपको कुछ जानकारी मिली होगी और कुछ मदद भी हुई हीगी। अगर ऐसा हैं तो इस पोस्ट को अपने दोस्त ले साथ share कीजिये अगर वो भी इस परेशानी मे हैं तो।।