Facebook Avatar कैसे बनाएं ?

यदि आप अपने फेसबुक प्रोफाइल को  बेहद ही Interesting और Funny दिखाना चाहते हैं. तो Profile pic के रूप में Facebook Avatar का इस्तेमाल करना एक wise decision होगा.

आपने अपने फेसबुक Feed में कई बार देखा होगा कि आपके Friends, फैमिली या फिर Relatives ने कार्टून स्टाइल की Emoji, Profile Pictures इत्यादि Share की है. 

आप भी Personalized Avatar फेसबुक के माध्यम से ही बना सकते हैं और दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.

आइए जानते हैं Avatar क्या है, इसे हम अपने फेसबुक प्रोफाइल, पोस्ट और कमेंट सेक्शन में कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं.

Facebook Avatar क्या है ?

Facebook Avatar क्या है ?

Facebook Avatar में आप खुद के जैसा दिखने वाला एक Graphical Animated Photo तैयार करते हैं जिसे एक Cartoon की तरह तैयार किया जाता है और उसमें कुछ Fun touch दिया जाता है. ताकि फोटो देखने में Interesting और funny लगे.  

आप इसे अपनी सुविधानुसार Customize कर सकते हैं और इसे अपने फेसबुक पोस्ट प्रोफाइल एवं कमैंट्स में इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Facebook Avatar बनाने के बाद आप अपने Emotions को emoji के बजाय उस avatar के माध्यम से personalized way में व्यक्त कर सकते हैं.

Facebook Avatar कैसे बनाएं ?

Facebook Avatar बनाना शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट में log-in करना होगा. यहां मैं आपको अपने मोबाइल के माध्यम से Avatar बनाने के बारे में बता रहा हूं इसलिए आप अपने smartphone में ही log-in करें. 

  1. तीन Parallel Line वाले आइकन पर क्लिक करके menu ओपन करें.
  2. थोड़ा नीचे की तरफ से स्क्रॉल करें और सी More के ड्रॉप डाउन मेनू पर क्लिक करें.
  3. Dropdown-menu में से Avatar के Option में जाएं.
  4. यहां से आप अपना Avatar बनाना शुरू कर सकते हैं साथ ही साथ अपने face, skin tone, cloathings इत्यादि को अपने अनुसार Customize कर सकते हैं.
  5. जब आप अपने अवतार को कस्टमाइज कर लेते हैं उसके बाद DONE पर क्लिक करें.
  6. नेक्स्ट पेज पर आप अपने अवतार का प्रीव्यू देख सकते हैं यदि आप इससे सेटिस्फाई हैं तो NEXT पर क्लिक करें.

आपका Facebook Avatar बनकर तैयार हो चुका है. अब आप इसे अपने फेसबुक wall पर share कर सकते हैं इसके अलावा  फेसबुक  के Different-different Places पर इस्तेमाल कर सकते हैं.

अपने फेसबुक Avatar को Profile Picture कैसे बनाएं ?

यदि आप अपने फेसबुक अवतार को प्रोफाइल पिक्चर बनाना चाहते हैं तो मिनी में जाएं और नीचे दिए  गए स्टेप्स को फॉलो करें.

  1. Setting में जाएं
  2. Avatar पर क्लिक करें
  3. Avatar के लोड होने के बाद Option List के ऊपर दिए  गए Arrow Button पर क्लिक करें.
  4. उसके बाद मैं Profile Picture  पर दबाएं
  5. अगले स्क्रीन पर आपको अपने अवतार का Pose और Profile Picture का Background सेट करने का मौका दिया जाएगा.  इसे सेट करने के बाद Next पर क्लिक करें.

आपके नए अवतार को एक Temporary Profile Picture के रूप में सेट कर देगा. आप चाहे तो इसे 1 घंटे 1 दिन या फिर 1 हफ्ते के लिए प्रोफाइल पिक्चर के रूप में लगा सकते हैं. उसके बाद यह खुद ब खुद हट जाएगा और आपका पुराना प्रोफाइल पिक्चर फिर से अपीयर हो जाएगा. 

Avatar को अपने फेसबुक पोस्ट में कैसे Use करें ?

जब आप का अवतार तैयार हो चुका है तो अब समय है कि आप उसके साथ कुछ Funny कुछ Creative और कुछ Intresting काम करें. अपने अवतार को फेसबुक पोस्ट में यूज करने के लिए नीचे दिए गए Steps को Follow करें.

  1.  Three Parallel Line वाले आइकन पर क्लिक करके Menu में जाएं.
  2.  Setting पर क्लिक करें
  3.  Avatar में जाएं
  4.  Create Post पर क्लिक करें
  5.  अपने अवतार के लिए पोज का selection करें
  6.  Share to News Feed वाले बटन पर क्लिक करें
  7.  पोस्ट में  कैप्शन ऐड करें
  8.  Post पर क्लिक करके अवतार को पब्लिश करें.

Avatar को फेसबुक कमेंट में कैसे Use करें ?

जब आप किसी फेसबुक पोस्ट पर कमेंट करते हैं, तो अपने अवतार को स्टिकर की तरह इस्तेमाल करके कमेंट कर सकते हैं. नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप ऐसा  बेहद ही आसानी से कर सकेंगे.

  1. किसी भी पोस्ट के कमेंट सेक्शन में जाएं
  2. Smiley button पर क्लिक करें जहां से आप स्टीकर्स को ऐड करेंगे.
  3. Avatar Icon पर क्लिक करें
  4. उस के अंदर अपना कमेंट लिखें
  5. Avatar सेलेक्ट करें
  6. Arrow icon पर क्लिक करके अपना कमेंट पोस्ट करें.

यदि आप अपने Avatar को उसी वक्त Edit करना चाहते हैं तो  टॉप राइट कॉर्नर में दिए गए Edit Avatar के बटन पर क्लिक करके Avatar Preview Window में जा सकते हैं जहां से आप अपने स्टीकर में एडिटिंग कर सकते हैं.

मैसेंजर स्टीकर में Avatar को कैसे Use करें ?

फेसबुक पोस्ट और कमेंट के अलावा आप अपने Avatar  को फेसबुक के Messanger में एक स्टीकर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस पैराग्राफ के नीचे हमने कुछ स्टेप्स मेंशन किए हैं जिन्हें फॉलो करके आप ऐसा कर सकते हैं.

  1.  Setting > Avatar में जाएं
  2.  दूसरे वाले ऑप्शन जिसका नाम All Stickers होगा उसे सेलेक्ट करें.
  3.  कोई सा भी Avatar स्टीकर Select करें जिसे आप यूज़ करना चाहते हैं
  4.  Send in Messanger पर टैप करें
  5.  सर्च बॉक्स के माध्यम से अपने उस दोस्त को खोजें जैसे आप यह अवतार सेंड करना चाहते हैं
  6.  अब सेंड पर टैप करें

जब आप एक बार इस Avatar को स्टिकर के रूप में messanger पर यूज कर लेते हैं उसके बाद यह आपके फोन गैलरी में save हो जाता है साथ ही साथ आप इसे दूसरी बार आसानी से स्टीकर्स के रूप में मैसेंजर पर इस्तेमाल कर सकते हैं.

                    My Real I’d

            Aditya Pratap Singh 

 

क्योंकि यह आपके फोन के गैलरी में भी सेव हो जाता है तो आप चाहे तो इसे दूसरे प्लेटफॉर्म जैसे whatsapp और instagram पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर share करने का तरीका वैसा ही होगा  जैसा उन प्लेटफार्म  पर एक नॉर्मल image को शेयर करने का तरीका होता है. 

यहां जानें फेसबुक ब्लू टिक पाने का सही तरीका 2021

2 thoughts on “Facebook Avatar कैसे बनाएं ?”

Leave a Comment