Facebook Se Paise Kaise Kamaye (Hindi)

यदि आप भी मेरी तरह के लोगों में से हैं जो यह सोचते हैं कि फेसबुक सिर्फ टाइम पास करने के लिए है.  तो आप Definitely गलत है.

आप चाहे तो फेसबुक पर अपना वक्त बर्बाद करने के बजाय फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं.

वह कैसे हमें इस आर्टिकल में जानने को मिलेगा.

फेसबुक से पैसे कमाने के ढेर सारे तरीके हैं लेकिन उन ढेर सारे तरीकों के बारे में बताने वाला कोई नहीं.  अब आप सोच  रहे होंगे कि आखिर ऐसा कौन सा तरीका है जिसकी मदद से हम फेसबुक पर पैसे कमा सकते हैं.

अपने दिमाग पर ज्यादा जोर मत डालिए क्योंकि हम जो भी तरीके आपको बताएंगे वह  genuine होंगे.  यदि सही  strategy को फॉलो करते हैं.  थोड़ा सा  smart work करते हैं.  ऑडियंस को engage रखते हैं.  तो 100% फेसबुक से पैसे कमा लेंगे.

तो ये है फेसबुक

फेसबुक एक सोशल मीडिया ऐप है.  हमारे भारत देश का लगभग हर युवा इस पर अकाउंट बनाएं बैठा है.  दिन के 8:00 से 10 घंटे यहां बकैती करते हुए जरूर गुजरता है.  हर छोटे बड़े मुद्दे पर यहां लोग पोस्ट करते हैं और उन पर बहस बाजी चलती है.

पॉजिटिविटी भी फैलती है साथ ही ढेर सारी नेगेटिविटी भी.  खास करके इस  लॉकडाउन जैसे टाइम पर हमारे देश के युवाओं का मन बहलाने में फेसबुक का बड़ा ही योगदान है.

कई तरह के जोक्स ट्रेंडिंग में आते हैं, कि अब हमारे देश का युवा जाग चुका है, ब्रश करेगा फोन उठाएगा डेढ़ जीबी डाटा खत्म करेगा  और फिर से सो जाएगा.

खैर यह सब तो थी मजाक की बातें.  अब हम अपने मुख्य मुद्दे पर आते हैं और बात करते हैं कि हम यह जो फिजूल का वक्त फेसबुक पर जाया करते हैं इसे अपने लिए एक opportunity में कैसे तब्दील करें.  किस प्रकार से हम इस समय का सही उपयोग करें और फेसबुक से पैसे कमाए.

फेसबुक से पैसे कमाने है ?

फेसबुक से पैसे कमाने के ढेर सारे तरीके है. जरूरी नहीं है कि आप हर एक तरीके को अपनाएं.  आपको इन सभी तरीकों को ध्यान से पढ़ना है और जानना है कि यह किस प्रकार से काम करते हैं.  फिर  अपने लिए सबसे  suitable तरीका चुनना है.

1. अपने Skills को पहचाने

आप ऐसे ही पैसे नहीं कमा सकते.  भला कोई क्यों आपको यूं ही पैसे देने लग.  जब तक आप किसी को  value नहीं  provide करते या किसी प्रकार की कोई सर्विस नहीं  provide करते तब तक आप फेसबुक से पैसे नहीं कमा सकते.

किसी भी प्रकार की सर्विस प्रोवाइड करने के लिए आपके पास  skills होनी चाहिए.  आपने कोई ना कोई  professional skills जरूर होगी.  हर किसी में होती है आपने भी जरूर होगी जरूरत है उन्हें इस  skill को  identify करने की.

चाहे आप अच्छा गाना गा सकते हैं,  डांस कर सकते हैं,  प्रोडक्ट की  marketing कर सकते हैं,  सोशल मीडिया अकाउंट्स मैनेज कर सकते हैं,  लोगों को  entertain कर सकते हैं.

वेबसाइट डिजाइन कर सकते हैं सॉफ्टवेयर बना सकते हैं लोगों वगैरा डिजाइन कर सकते हैं.

ऐसी बहुत सारी Professional skills है जिन्हें आप दूसरों को अपनी  services प्रोवाइड कर सकते हैं.  फेसबुक  कभी आपको बिना कुछ किए पैसे कमाने का मौका नहीं देते. 

फेसबुक  audience provide करता है यहां आप अपने लिए  genuine followers और  audience base develop कर सकते हैं और उन्हें पैसे कमाने के जरिए में बदल सकते हैं.

इसलिए अपने अंदर के  talent को पहचानिए और उन स्किल्स को डेवलप करिए प्रोफेशनली खुद को improve करिए.

यदि आप इतना कुछ कर लेते हैं उसके बाद अपने  skills से रिलेटेड  Facebook groups को  join करिए.  

जैसे यदि आप लिखने में  interested है ऐसे में  content writers वाले  Facebook group ज्वाइन कर सकते हैं. अक्सर ऐसे ग्रुप में लोग  content writers को खोजते हुए पहुंच ही जाते हैं.

यदि आप उन्हें अच्छा  offer देंगे और अपने आपको  best representation कर पाएंगे तो ऐसी स्थिति में आपको  projects जरूर मिलेंगे. उन projects को पूरा करिए और पैसे छापिये.

 2. फेसबुक पेज से पैसे कमाने है

बिल्कुल सही पढ़ा आपने,  फेसबुक पेज आजकल पैसे कमाने का एक बहुत ही बड़ा जरिया बनता जा रहा है.  बहुत सारे  youtuber और  creator  अपने  videos को  part में तोर कर या पूरी की पूरी वीडियो फेसबुक पर जरूर पोस्ट करते हैं.

YouTube की ही तरह  Facebook पर भी एक  criteria को पार करने के बाद आपका Facebook page monetize हो जाता है.  जिसके बाद  videos के बीच में दिखाए गए  ads के लिए आपको पैसे दिए जाते हैं.

खैर यह तो थी Facebook  pages पर वीडियो अपलोड करके पैसे कमाने के तरीके.  लेकिन फेसबुक पेज बनाकर आप और भी बहुत सारे ऐसे तरीके हैं जिनसे पैसे कमा सकते हैं.

फेसबुक पेज बनाते वक्त आपको यह ध्यान रखना होगा कि आप एक  neech based फेसबुक पेज बना है मतलब एक खास कैटेगरी के ऊपर फेसबुक पेज बनाएं.

ताकि आपको अपने कस्टमर्स को अपने Audience को टारगेट करने में आसानी हो.

मान लीजिए आपका फेसबुक पेज  beauty के ऊपर बना हुआ है.  ऐसे में आपको पता है कि आपके जो ऑडियंस फॉलोअर्स है वह  beauty में  interested है.

ऐसे में आप  beauty products की  affiliate marketing कर सकते हैं.  या फिर यदि आपके पेज पर अच्छे खासे फॉलोअर्स है तो ब्रांड या शॉप आप से खुद कांटेक्ट करेंगे अपने  products के  promotion के लिए.

 आप अपने audience base के अनुसार प्रमोशन के बदले चार्ज कर सकते हैं.

3.  फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाने है?

यह पैसे कमाने का वह शानदार तरीका है जो लगभग सभी को  impossible लगता है.  क्योंकि फेसबुक ग्रुप्स को  directly monetize करने का कोई  option provide नहीं करता.

लेकिन फेसबुक ग्रुप की organic reach,  Facebook pages की तुलना में काफी ज्यादा होती है.  

यदि आप वन मिलियन मेंबर वाले ग्रुप में कोई पोस्ट करेंगे और वन मिलियन वाले  follower base के साथ किसी पेज पर आप पोस्ट करेंगे.

तो आप पाएंगे कि सबसे ज्यादा  लोगों तक ग्रुप में किया गया पोस्ट पहुंचा है.

फेसबुक ग्रुप को  monetize करने के बहुत सारे तरीके  हैं.   यदि आप चाहें तो फेसबुक पेज की ही तरह अपने फेसबुक ग्रुप में भी  affiliate marketing कर सकते हैं.  इसके अलावा यहां भी  brand आपसे कांटेक्ट करेंगे और अपने  promotional post के बदले आपको पैसे देंगे.

 यदि ब्रांड आपसे खुद कांटेक्ट नहीं कर रहे हैं.  तो ऐसी परिस्थिति में,  आपने जिस  category पर ग्रुप बनाया हुआ है.  उस  company  या  industries को  कांटेक्ट कर सकते हैं.

उनके  ईमेल आईडी  collect करिए और  cold emails के जरिए  उन्हें  अपने ग्रुप के बारे में बताएं और उनसे पूछें कि यदि वह आपके ग्रुप में promotional post या  advertisement करने के इच्छुक हैं.

अधिकतर Cases में ऐसा देखा गया है कि  brands आपके ग्रुप में प्रमोशन करने के लिए तैयार हो जाते हैं.  लेकिन दिक्कत यही आती है कि वह आपको उतने ज्यादा पैसे नहीं दे रहे होते.  

आप चाहे तो फिर भी उनके साथ  continue कर सकते हैं बाद में चलकर जब आपका  group grow हो जाएगा थोड़ा बहुत नाम हो जाएगा. 

फिर खुद ही brands आप से  contact करेंगे.  फिर आपको सही दाम काम के बदले मिलेगा.  

शुरुआत में हर फील्ड में आपको मेहनत करनी पड़ती है यहाँ भी आपको करनी पड़ेगी

Leave a Comment