Google Adsense Account कैसे बनाये और Approval कैसे ले ?

Google Adsense नाम सुनते ही दिमाग में सिर्फ एक ही ख्याल आता है पैसा पैसा और सिर्फ पैसा. दुनियाभर के लाखों करोड़ों youtuber, blogger और website owners अपनी कमाई के लिए गूगल द्वारा बनाए गए इस adsense प्लेटफार्म पर निर्भर है.

दुनिया भर के बिजनेस owners भी अपने प्रोडक्ट्स कंपनी एंड सर्विस के एडवरटाइजमेंट के लिए गूगल ऐडसेंस पर ही निर्भर है क्योंकि गूगल ऐडसेंस विभिन्न प्रकार के वेबसाइट पर एड्स को शो करता है जहां से उनके प्रोडक्ट और सर्विसेज targeted customers तक पहुंच पाते हैं.

इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि किस प्रकार से गूगल ऐडसेंस अकाउंट बनाएं साथ ही अपने website या फिर blog पर कौन-कौन से सेटिंग कर लें जिससे adsense का approval मिलने में आसानी हो. 

इस दौरान में अपना पर्सनल एक्सपीरियंस भी शेयर करूंगा, जिससे मैंने अपने खुद के ब्लॉग वेबसाइट पर adsense का approval लिया है. 

मुख्यतः Blog औरWebsite, Blogger या WordPress इन्हीं दोनों platform पर बने होते हैं और इस आर्टिकल में हम इन दोनों प्लेटफार्म के बारे में आपको बताएंगे और सिखाएंगे कि किस प्रकार से आप इन दोनों प्लेटफार्म का यूज करके ऐडसेंस का अप्रूवल ले सकते हैं एवं दबाकर कमाई कर सकते हैं. 

Blogspot पर adsense का अप्रूवल ऐसे लें ?

यदि आप एक Blogspot यूजर है तो आपके लिए भी ऐडसेंस का अप्रूवल लेना काफी ज्यादा आसान है. उतना ही आसान जितना कि नीचे दिए गए इन स्टेप्स को पढ़ना और उन्हें फॉलो करना. 

यहां तो सिर्फ एक बात का ध्यान रखना है कि यदि आपने blogger प्लेटफार्म पर अपना ब्लॉग बनाया है और कस्टम डोमेन ऐड नहीं किया है. तो आपको 6 महीने का इंतजार करना होगा. 

इसके बाद आप ऐडसेंस के लिए apply कर सकते हैं और Adsense का approval मिलने के chances भी काफी ज्यादा होते हैं.

स्टेप 1 :  सबसे पहले अपना एक Blog create करें

स्टेप 2 :  अपने ब्लॉग पर एक बढ़िया सी theme लगाये और उसे अच्छी तरीके से प्रोफेशनली कस्टमाइज करें

स्टेप 3 :  अपने ब्लॉग वेबसाइट की डॉक्यूमेंटेशन करना तो बिल्कुल ना भूलें डॉक्यूमेंटेशन के अंतर्गत privacy policy, about us, contact us इत्यादि पेज जरूर बना ले.

स्टेप 4 :  साथ ही इस बात का ख्याल रखें कि आपने जो भी आर्टिकल डाला है वह बिल्कुल डिटेल आर्टिकल हो ज्यादा informative हो और हजार से ज्यादा शब्दों  में लिखे गए हों.

स्टेप 5 : यदि आपके blog के 6 महीने पूरे हो चुके हैं, तो इस बात का ख्याल रखें कि अप्लाई करने से 1 हफ्ते पहले आप रेगुलर कंटेंट डाल रहे हो और अपने वेबसाइट पर जो पुराने आर्टिकल हैं उन्हें अपडेट कर रहे हो.

स्टेप 6 :  blogger.com के डैशबोर्ड में साइड बार में दिख रहे अर्निंग वाले टैब पर क्लिक करें.

स्टेप 7 :  Connect with adsense के option पर click करें और आगे के स्टेप्स को फॉलो करें.

स्टेप 8 :  अपने गूगल अकाउंट का इस्तेमाल करके adsense dashboard में login करें एवं अपने पर्सनल details को दिए गए form में भरकर save कर ले.

आपने सफलतापूर्वक ऐडसेंस के लिए अप्लाई कर दिया है. अब आपको वेट करना है, जब तक कि ऐडसेंस की तरफ से आपको अप्रूवल का email नहीं आ जाता. 

यदि इतना करने के बावजूद भी आपको ऐडसेंस अप्रूवल नहीं मिलता है और आपका एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाता है. 

तो आप ऊपर के स्टेप्स को फिर से रिव्यू करें और अपने साइट को दोबारा चेक करें कि कौन-कौन सी कमियां अभी आपके साइड में है. उन कमियों को दूर करें और दोबारा अप्लाई करें. 

ध्यान रहे ऐडसेंस के लिए अप्लाई करने की कोई सीमा नहीं है. मतलब आप जितनी बार चाहे उतनी बार ऐडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसमें कहीं कोई दिक्कत नहीं .है 

जहां तक मेरा मानना है यदि आप ऐडसेंस के गाइडलाइन को ध्यान से फॉलो करते हैं तो आपको ऐडसेंस का अप्रूवल मिलने में बिल्कुल भी परेशानी नहीं होगी ।

WordPress पर adsense का approval ऐसे लें ?

यदि आप एक वर्डप्रेस यूजर है या फिर Domain लेकर ब्लॉगर पर ही अपनी वेबसाइट चला रहे हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से ऐडसेंस का अप्रूवल ले सकते हैं. मेरे द्वारा तैयार किया गया यह स्टेप बाय स्टेप गाइड इसमें आपकी मदद करेगा. 

जहां तक मैंने अपने 3 साल के ब्लॉगिंग करियर के दौरान एक्सपीरियंस किया है अनुभव किया है उस हिसाब से ऐडसेंस अपने गाइडलाइंस को लेकर बहुत ही ज्यादा सख्त है. 

आपकी छोटी सी गलती आपके ऐडसेंस अकाउंट को डिसएबल करा सकती है या फिर आपके ऐडसेंस अकाउंट पर ऐड लिमिट लग सकता है.

यह सब तो बाद की बातें हुई,

यदि आपने सही तरीके का इस्तेमाल करते हुए ऐडसेंस के लिए अप्लाई नहीं किया और इस दौरान कोई एक गलती कर दी तो लाइफटाइम आप अपने नाम पर गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल नहीं ले पाएंगे.

इसलिए मेरी एक सलाह जरूर माने और ऐडसेंस पर जाने से पहले ऐडसेंस के गाइडलाइंस को ध्यान पूर्वक पढ़ ले. 

कई लोग यह गलती करते हैं और अपने नाम पर एक से ज्यादा ऐडसेंस के लिए अप्लाई कर देते हैं या फिर एक ही ईमेल से 2 ऐडसेंस अकाउंट बनाने की कोशिश करते हैं. 

सिर्फ कोशिश करते हैं लेकिन ऐडसेंस अकाउंट बन नहीं पाता है. एक ही ईमेल आईडी से एक ही नाम पर या फिर एक ईमेल आईडी से अलग-अलग नामों पर यदि गूगल adsense अकाउंट फाइंड कर लेता है, तो दोनों ऐडसेंस अकाउंट डिसेबल कर दिया जाता है या डिलीट कर दिया जाता है.

कस्टम डोमेन के साथ इस तरह से करें ऐडसेंस के लिए अप्लाई……

स्टेप 1 :  Adsense.com पर जाएं और अपनी ईमेल आईडी का इस्तेमाल करते हुए लॉगिन कर ले

स्टेप 2 : साइन अप वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और दिए द फील्ड में अपना नाम पता एवं अन्य डिटेल्स सबमिट कर दें

स्टेप 3 : आगे आपके सामने एक बॉक्स appear होगा जिसके अंदर आपको अपना डोमेन नेम एंटर करना होगा और नेक्स्ट का बटन क्लिक करना होगा

स्टेप 4 : आपको सामने एक कोड दिखाई देगा जिस code को कॉपी कर ले, इस code का क्या करना है यह हम आगे के स्टेप्स में जानेंगे

स्टेप 5 :  यदि आप ब्लॉगर पर है तो एडिट एचटीएमएल में जाएं और हेड सेक्शन के अंदर इस कोड को पेस्ट कर दें हेड सेक्शन <head> और </head> इन दोनों tags के बीच होता है. लेकिन यदि आप वर्डप्रेस यूजर हैं तो आप किसी प्लगइन के सहारे हेड सेक्शन के अंदर is code को डाल दें.

स्टेप 6 :  वापस से ऐडसेंस के साइट पर जाएं और वेरीफाई के बटन पर क्लिक करें

अब आपके सामने एक मैसेज दिखाई देगा जिसमें लिखा होगा कि आपका site  successfully ऐडसेंस के लिए submit हो गया है. 

अब ऐडसेंस उसे मैनुअली रिव्यू करेगा और फिर आपके साइट को अप्रूवल देगा. 

यदि अप्रूवल मिलता है तो आपको ईमेल प्राप्त होगा. लेकिन यदि अप्रूवल नहीं देता है तो आपको इसके लिए भी ईमेल भेजा जाएगा. 

यदि आप वजह जानना चाहते हैं कि आपको adsense का approval क्यों नहीं मिला तो आप दोबारा से google adsense की वेबसाइट पर आएंगे और उन वजहों को जानकर अपने site को उस हिसाब से optimise करेंगे और दोबारा से adsense के लिए apply करेंगे.

दो बाते हो जाये :

इस आर्टिकल में आपने जाना है कि कैसे आप अपने blogger blog या फिर wordpress blog पर ऐडसेंस का अप्रूवल आसानी से ले सकते हैं. 

यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो प्लीज इसे अपनी सोशल मीडिया handels पर अपने दोस्तों के साथ जरूर share करें. 

साथ ही यदि ऐडसेंस का approval लेने में आपको कहीं भी कोई भी परेशानी होती है. तो आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं हम आपके कमेंट का रिप्लाई जरूर करेंगे. 

2 thoughts on “Google Adsense Account कैसे बनाये और Approval कैसे ले ?”

  1. Sir aapka bahut bahut dhanyavad google adsense approval tips ke baare mein batane ke liye, ye article bahut khubsurat aur jabardast hai, mein aapka regular visitor hoon aur aapke articles roj padhta hoon yahan tak ki mere doston ko bhi share karta hoon, aapka content bahut achha hai sir “keep it up”.

    Reply

Leave a Comment