वैसे तो Facebook हर कोई यूज करता सायद ही कोई होगा जो Facebook के बारे मे ना जनता हो। लोग अपनी तस्वीर डालते, मित्र बनते ये तो बस नॉर्मल यूजर की बात रही। अब Facebook से पैसे भी कमाया जाता है खैर वो बाद की बात रही। अब ऐसे मे एक बात आती है , क्या हम Facebook पर ब्लू टिक ले सकते है? और Facebook पर ब्लू टिक कैसे लिया जाता है। वैसे तो आपको कितने बाते मिल जायेगी जो लोग बताते हैं।
लेकिन वे सारी जानकारी गलत होती हैं, उनमे कोई दम नही होता नही उस तरीके से आपको सभी verification मिलेगा। आपके लाख कोसिसो के बावजूद भी आपको निराशा ही लगेगी लेकिन आज हम आपको जो बाते बतायेंगे और यदि आप उन बातो को फॉलो करते हैं तो आपको verification मिलने का चांसेसेस बड़ जायेंगे। आप यू मानो आपका चांस 0% – 90+% हो जायेगा 100% नही बोल सकता क्यु की इसमे बहुत सारी बातो का ध्यान रखना होता हैं। तो चलिए एक-एक करके आपको हम बताते हैं,आपको किन किन बातों पर ध्यान देना है।
अगर आपको वेरिफिकेशन चाहिए, तो आपको सबसे पहले इन चार बातो का ध्यान रखना होगा और आपको इन शर्तो को पूरा करना होगा….
यहां जानें फेसबुक ब्लू टिक पाने का सही तरीका 2022

1. विश्वनिय होना : इसका मतलब होता विश्वनिय, लेकिन इसका मतलब ये नही की बिश्वास का सर्टिफिकेट बटाते फिर, इसको आप यू समझो आपके नाम से कोई भी नेगेटिव कॉमेंट या रिव्यू नही होनी चाहिए। आपकी Facebook प्रोफाइल देखने पर लगे हाँ ये Authentic है। क्यु की ये बात खुद फेसबुक बोलता है। यानी की आपकी जो प्रोफाइल वो रियल बंदे का होना चाहिए।
किसी और का फोटो जादा मत डाले अपने प्रोफाइल पर पहले अच्छे से वर्क करे, यदि page है तो उस पर भी थोड़ा ध्यान दे उस पर थोड़े बहुत लाइक होना चाहिए, लेकिन अब फेसबुक लाइक नही मागता लेकिन अगर आप थोड़ा अपने लिए वर्क करते हैं तो देखने मे भी थोड़ा प्रोफेसनल लगता हैं, वरना 10 like पर भी fb पेज को ब्लू टिक मिल जाता हैं । यदि आपको इन सब बातो मे दिकत आ रही हैं और आपको help की जरूरत हैं तो आप हमारा कोर्स ले सकते हैं जिसकी जानकारी एक दम नीचे मिल जायेगी।
2. सबसे अलग : आप बस ये मानो आपको अपने अलावा किसी को अपने page/प्रोफाइल पर नही डालनी है यानी अपनी account जितना हो सके साफ सुथरा रखो यानी अपने account पर थोड़ा एक्टिव रहे पोस्ट करते रहे अब पोस्ट थोड़ा बड़िया quality मे होनी चाहिए। बिल्कुल वाहियात पोस्ट तो बिल्कुल ना करे यदि आपका पेज है तो आप अपनी कटेगरी का ही template वागरे रखे और पोस्ट भी अपनी कटेगरी का ही करे। जिससे आपका प्रोफाइल या पेज यूनीक् लगे।
3. सारे काम पुरे होने चाहिए : Complete का मतलब तो वैसे ही साफ है, यानी आपकी प्रोफाइल complete होनी चाहिए। अगर मै समझाऊँ तो, ऐसे समझिये की आपकी प्रोफाइल पिक्चर, कवर पिक्चर होना ही चाहिये ये होना जरूरी है, और साथ ही साथ आपका एकाउंट फोन नंबर व gmail के साथ verified होना चाहिये आपका एकाउंट जितना पुराना होगा उतना ही बेहतर है। और आप अपने एकाउंट पर यू फालतू के लोकेशन जो प्रोफाइल के नीचे लोग लगते है। वैसा तो आपको बिल्कुल नही करना है। अगर आप हमसे गाइड लेना चाहते है तो आप हमसे सम्पर्क कर सकते है, हमारी deatils आपको सबसे नीचे मिल जायेगी। यानी आपको इन सभी चीजों का ध्यान रखना होगा।
4. फेमस या फिर ध्यान में आये ऐसा : अब ये वाला poin सबसे ज्यादा important हैं, क्यु की सबसे जादा परेसानी इसी मे होती हैं, notable मतलब ये समझो आपको लोग जानते हो, आपके नाम के search हो, आपके नाम के थोड़ा article हो, आपका नाम अगर google पर सर्च किया जाय तो आपके टॉप 15-20 रेसल्ट आने चाहिए आप किसी ना किसी कटेगरी मे काम करते हो उस कटेगरी के लोग आपको जानते हो। जैसे musician का हो गया इसमे बहुत सी फायदा हैं उनका लाभ उठाने के लिए आप हमारा कोर्स ले सकते हैं जानकारी आपको नीचे मिल जायेगी। यानी आपको आपको अपनी थोड़ी बहुत नाम तो बनाना होगा। ये ही मतलब होता हैं notable का।
अगर आप इन सभी चीजों का ध्यान रखते हैं तो आपको ब्लू टिक मिल सकता हैं।
लेकिन इन सब कामो को करने और फेसबुक के हिसाब से अपनी प्रोफाइल मेटेन करने मे आपको बहुत से और बाते जाननी पड़ेगी उसके लिए आप हमारा कोर्स ले सकते। आप Instagram पर @ahir_devesh सर्च करके हमे वाह मैसेज कर के course के बारे मे जानकारी ले सकते हैं। आपको कोर्स लेने के बाद पूरी मदद की जायेगी।
तो दोस्तों आशा करते है,आपको यह पोस्ट यहां जानें फेसबुक ब्लू टिक पाने का सही तरीका 2022 आप लोगो को काफी पसंद आया होगा अगर पसंद आया हो तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे,साथ ही और भी ऐसे ही usefull पोस्ट पढ़ने के लिए आप हमारा वेबसाइट को फॉलो कर सकते है।
अगर आपको कोई सुझाव या शिकायत हो तो आप मुझे कॉमेंट में बता सकते है,हमारी और से पूरी कोशिश रहेगा आपको हम जल्द Replay दे। धन्यवाद ! आपका दिन शुभ हो।
1 thought on “यहां जानें फेसबुक ब्लू टिक पाने का सही तरीका 2022”