Instagram Reels Video Viral Kaise Kare | Best 5 Tips (2022)

जब से भारत मे tiktok बैन हुआ हैं तब भी मानो short वीडियो apps की भरमार लग गयी हो। इस दौड़ मे सब कोई आगे निकाला चाहता हैं चाहे वो YOUTUBE हो या INSTAGRAM इस दौड़ मे ये दोनों ही केवल खिलाडी नही हैं, इनके अलावा भी कई हैं लेकिन आज हम उनकी बात नही करेंगे।

आज बात करेगे इनमे से एक खिलाडी यानि की Instagram की। वैसे तो instagram पर पहले से ही ग्रो व viral होना बहुत मुश्किल था। लेकिन जब से Instagram ने अपनी reels का आपशन लाया है तब से अपनी वीडियो को viral करना आसान हो गया है। तो आज हम जानेंगे Instagram के 5 टिप्स जिससे insta… पर अपनी reels को viral किया जा सकता है।

1. Hastags
2. Consistency
3. Quality Content
4. Engaging Content
5. Do collab

1. #Hastags क्यों नहीं इस्तेमाल करते : अब अपने कई लोगो सुना होगा हस्टैग्स का यूज करो, आपकी रीच बढ़ेगी लेकिन आपको कुछ पल्ले नहीं पड़ा होगा की आखिर ये काम कैसे करता है। तो आपको हम बता देते है आखिर ये काम कैसे करता है? अच्छा आप ए बात तो ध्यान दिये होंगे की आप youTube पर जिस तरह की वीडियो देखते है yt आपको वैसा ही और वीडियो suggest करता है। ठीक उसी तरह ig भी आप जिस तरह का हस्टैग्स का वीडियो like या वॉच करते है आपको और वैसा ही वीडियो शो करता है। तो आप अगर सही और पॉपुलर हस्टैग्स का यूज करेगे तो आपकी वीडियो viral बहुत जल्दी हीगी।

2. बनाते जाये बनाते जाये : अब आपको अपनी रीलस को viral करना है तो आपको एक वीडियो को upload करके उस अपर बड़िया हस्टैग्स लगाने से कुछ नही होगा। कुछ होगा तब जब आप रेगुलर bases पर वीडियो डालेंगे, अब आप अपनी वीडियो डालने का एक पैटर्न भी बना सकते है जैसे की, एक दिन मे एक वीडियो या फिर एक दिन मे 2 वीडियो ऐसा करके आप अपने हिसाब से सेट कर सकते और रीलस मे विरल होने और पॉपुलर होने के लिए consistency तो बिल्कुल जरूरी है जितना हो सके उतना वीडियो डालना चाहिए।

3. बढ़िया था गुरु : इंस्टा रीलस एक छोटा सा मार्केट नहीं है की केवल आप वहाँ हो, वहाँ पर आपके जैसे लाखों मे लोग है। अब ऐसे मे व्यूर को अपने पसंद के कई लोग मिलेंगे लेकिन अब आपकी वीडियो उनके सामने जाती है और आपकी वीडियो अच्छी नहीं रही तो वो आपकी वीडियो नहीं देखेगा या फिर मान लेते है देख भी लिया तो चांस नही बनेगा की वो आपकी प्रोफाइल खोल के आपकी और वीडियो देखे और फॉलो भी करे। ऐसे मे काम आता है बड़िया वीडियो और यूनीक idea, जो आपको सबसे अलग बनाता है।

4. ज्यादा टाइम देखे ऐसा : अब यार आपकी वीडियो मान लो यूजर तक पहुँच गया, उसमे से कुछ ने आपकी वीडियो देख अब उनके देखने के समय अगर आप उनको अपनी वीडियो पर जितना समय रोक पाएंगे उतना ही आपकी वीडियो और लोगो तक जायेगा। ऐसे मे काम आता है engaging content, आप कुछ इंट्रेस्टिंग बनाओ या कुछ स्टोरी टाइप वीडियो बनाओ या कुछ अलग बनाओ जिससे लोग आपकी वीडियो को जादा देखना पसंद करे। आपकी वीडियो Instagram उतना ही दुसरो को दिखायेगा, इससे आपकी रीलस के viral होने के जादा चांसेस बनते है।

5. दुसरो के साथ करो collab : अब यार अगर आप थोड़े बहुत लेबल पर हो तो आप अपने जैसे रीलस बनाने वाले के साथ collab कर सकते है, अगर आप सही से सामने वाले को अप्रोच करो तो अगर उसका फॉलोवर आपसे थोड़ा जादा भी है तो वो आपके साथ कर लेगा। इससे होगा ओके व्यूएर्स उसके पास जायेगा और उसका आपके पास। अब ऐसे करके काफी लोगो के साथ आप ऐसा कर सकते जिससे आपको काफी मदद मिलेगा रीलस viral होने मे।

Download

तो यार ये थे कुछ टिप्स जिससे फॉलो करके आप अपनी रीलस को viral कर सकते है, और अगर आप इन सभी को वास्तव मे फॉलो करते है तो आपका 100% रीलस viral होगा लेकिन आपको काफी वीडियो upload करने होंगे 10-20 वीडियो upload करके viral होने का उम्मीद मत कीजिये।

खैर उमीद हैं आपको इस आर्टिकल से कुछ न्यू सिखाने व जानने को मिला होगा और आपको पसंद भी आया होगा तो अगर पसंद आया तो आप इसको share कर सकते हैं। बाकी कॉमेंट करके जरुर बताए।

73 thoughts on “Instagram Reels Video Viral Kaise Kare | Best 5 Tips (2022)”

  1. I liked your content bro keep it up, I hope you will write more articles like this because we implement your tips and tricks and we got amazing outcomes from your tips.

    Thank you
    Anand Dhyani

    Reply
  2. बहत अच्छा कंटेंट लिखते हो …रील्स वायरल करने का तरीका जो बताये हो सच में लाजवाब है …मैंने भी कुछ इस टाइप के कंटेंट लिखता हूँ मेरे ब्लॉग पर — hindihe.com

    Reply
  3. Aapne bhot acchi tips batayi hai bas thodi mhenat karni hogi our bina mhenat kare koi viral nhi hota ab dil se video banaunga logo ke liye our mujhe yakin hai mera account viral hoga thanks you sir 🥀 b

    Reply

Leave a Comment