वर्तमान में स्लो इंटरनेट स्पीड एक बहुत ही बड़ी समस्या बनकर सामने आई है खासकर भारत के गांव या फिर शहरों में भी 4G कनेक्शन के बावजूद 2G जैसा अनुभव होता है.
इस आर्टिकल में हम इसी विषय पर बात करेंगे और आप जानेंगे कि कैसे हम अपने मोबाइल फोन में इंटरनेट की स्पीड बढ़ा सकते हैं.
यदि आप गूगल पर सर्च करें कि इंटरनेट की स्पीड कैसे बढ़ाएं तो आपको इस टॉपिक से रिलेटेड ढेर सारे आर्टिकल मिल जाएंगे.
हमारे द्वारा तैयार किए गए इस टिप्स एंड ट्रिक्स के कलेक्शन में सिर्फ वही टिप्स का ट्रैक शामिल है जो एक्चुअल में आपके इंटरनेट स्पीड पोस्ट करते हैं.
तो आइए बिना किसी देरी के हम जानते हैं कि अपने मोबाइल फोन में इंटरनेट की स्पीड कैसे बढ़ाएं ?
मोबाइल में इंटरनेट की स्पीड कैसे बढ़ाएं ? (2022)
अपने एंड्राइड या फिर आए हुए इस मोबाइल फोन के इंटरनेट की स्पीड को बढ़ाने के लिए नीचे दिए गए 7 टिप्स को फॉलो करें मेरा वादा है कि इंटेक्स को फॉलो करने के बाद आपके इंटरनेट की स्पीड डेफिनेटली बढ़ जाएगी.
1. सॉफ्टवेयर को भी अपडेट जरूर करें
यदि आपने काफी समय से अपने फोन के सॉफ्टवेयर को अपडेट नहीं किया है. तो यह भी एक कारण हो सकता है जिसकी वजह से आपके फोन में इंटरनेट की स्पीड slow है.
अक्सर कई लोगों को मैंने देखा है कि जब कोई नया सिस्टम अपडेट आता है, तो वह डाटा खर्च होने की वजह से अपने फोन को अपडेट ही नहीं करते हैं.
ऐसे में हमें हमारे फोन में latest functionalities नहीं मिलती है. साथ ही कुछ ऐसी services है, जो अपडेट नहीं होने की वजह से काम करना भी बंद कर देती है.
ऐसे बहुत सारे components फोन में होते हैं, जो software update नहीं होने के कारण काम करना बंद कर देते हैं. इस कारण से हमारे internet की speed slow हो जाती है.
ऐसे में आपको slow internet speed की समस्या जब महसूस हो तो सुनिश्चित करें कि अपने मोबाइल फोन को latest version के साथ update करें.
2. बकवास Apps को तुरंत Uninstall करें
हमारे मोबाइल फोन में काफी सारे बेकार के apps होते हैं, जिनका हम कोई use नहीं करते या कई बार गलती से लोग बहुत सारे apps डाउनलोड करके रखते जाते हैं. चाहे उनका काम हो या ना हो.
तो आपको बता दूं कि यह जो ऐप्स है, यह आपके RAM के साथ-साथ internet को भी consume करते रहते हैं. चाहे आप उन्हें use करें या ना करें.
यदि वह ऐप्स आपके फोन में मौजूद है, तो वह बैकग्राउंड में ही आपके फोन के इंटरनेट को कंज्यूम करते रहते हैं. ऐसे में इंटरनेट का use बढ़ता है और आप slow speed की समस्या महसूस कर सकते हैं.
ऐसे में आप को गैरजरूरी apps को uninstall कर देना चाहिए, इससे आपका इंटरनेट स्पीड तो बढ़ेगा ही बढेगा इसके साथ ही आपका फोन भी फास्ट काम करेगा.
3. Cache के साथ साथ ब्राउजिंग हिस्ट्री को क्लियर करें
इंटरनेट ब्राउजिंग करते हैं, उस दौरान हमारे फोन में कई सारी वेबसाइट्स के कैचे डाटा एंड हिस्ट्री के डाटा सेव हो जाते हैं.
कई बार ऐसा भी होता है कि जब हम कोई फाइल डाउनलोड करते हैं और बीच में ही उसे हम किसी कारण से कैंसिल कर देते हैं तो वह files भी हमारे इंटरनल मेमोरी में store रहती है.
इस वजह से हमारे फोन का Internal Space तो consume होता ही होता है. इसके साथ ही इंटरनेट की स्पीड भी slow हो जाती है.
क्योंकि इंटरनल space जितना ज्यादा होगा आपका फोन उतना फास्ट काम करेगा.
जितनी कम Functionalities होंगी डाटा भी उसी हिसाब से Consume होगा.
4. फोन को फ्लाइट मोड पर लगाए
एक शानदार और जबरदस्त तरीका है जिससे आप अपने फोन की इंटरनेट स्पीड को इंसटैंटली boost कर सकते हैं.
दरअसल जब हम अपने फोन के फ्लाइट मोड को ऑन करते हैं, तो जहां-जहां जो भी apps internet consume कर रहे होते हैं वह सभी काम करना बंद कर देते हैं.
ऐसे में जब हम फिर से अपने फोन के फ्लाइट मोड को ऑफ करते हैं तो हमारी इंटरनेट स्पीड वापस से restore हो जाती है और पहले के मुकाबले हमें ज्यादा तेज इंटरनेट कनेक्शन का अनुभव होता है.
हालांकि हर बार यह ट्रिक काम नहीं करेगी और हर बार आपके इंटरनेट स्पीड को boost करने में यह सक्षम नहीं है. यह तभी आपके इंटरनेट की स्पीड को बढ़ा सकती है जब बैकग्राउंड में run हो रहे app आपके इंटरनेट को consume कर रहे हो.
5. 198 पर कॉल करके ट्राय करे
यह भले ही आपको एक मजाक लग रहा होगा, लेकिन सच बता रहा हूं यह तरीका काम करता है और हमने भी और हमारे दोस्तों ने भी इसे अनुभव किया है.
मैं भी मानता था क ये तरीका काम नहीं करता है, लेकिन मैंने खुद से try किया तो मैं हैरान रह गया, कि ये तो काम करता है.
भले ही इसके पीछे कोई लॉजिक ना हो लेकिन फिर भी यह काम करता है इसीलिए आपको बता रहा हूं.
अपने फोन के डायलर में 198 पर कॉल करें और फिर देखें जादू होगा और आपके इंटरनेट की स्पीड boost हो जाएगी.
ऐसा भी नहीं है कि हर बार आपके इंटरनेट की स्पीड बढ़ जाएगी और ऐसा भी बिल्कुल नहीं होगा कि आपके इंटरनेट की स्पीड 10 kb से बूस्ट होकर 1MB पर पहुंच जाएगी लेकिन कुछ ना कुछ डिफरेंस आपको देखने को मिलेगा.
यदि स्लो इंटरनेट कनेक्शन की वजह से कोई पेज लोड ना हो रहा हो या फिर पेमेंट गेटवे पर आप कहीं अटक गए हो ऐसी परिस्थिति में यह तरीका आपके काम आ सकता है.
इसे भी पढ़ें: Whatsapp payment क्या है और कैसे इनेबल करे ?
चलते-चलते :
इस आर्टिकल में आपने जाना कि कैसे अपने एंड्रॉयड फोन के slow internet speed को बिना कोई पैसे खर्च किये boost कर सकते है.
यदि आपको हमारे द्वारा बताये गए इन्टरनेट speed बढ़ाने के तरीके पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करे.
इसके अलावा यदि आपके पास भी इन्टरनेट speed को बढ़ाने का कोई secret तरीका हो तो निचे कमेंट में जरुर शेयर करे.
1 thought on “Internet की speed कैसे बढ़ाएं ? 2022”