जिओ फोन में गेम कैसे खेलें ? Jio Phone Game Play

यदि आप एक Jio phone user है, तो आपके मन में भी अपने फोन में गेम खेलने की तमन्ना होगी.  जियो फोन में गेम खेलने के तरीके तो बहुत है लेकिन इन तरीकों के बारे में बहुत ही कम लोगों को पता है.

खैर इस Article में हम जानेंगे कि जियो फोन में गेम कैसे खेले, ताकि आप भी अपने खाली वक्त में गेम खेलकर टाइम पास कर सके.

इंडिया में 4G के आने के बाद एक डिजिटल क्रांति सी देखी गई. इस डिजिटल क्रांति के दौर में ही जियो फोन का प्रादुर्भाव हुआ. 

अपने अंबानी ने LYF के साथ मिलकर जियो फोन के concept पर काम किया और 4G enabled feature के साथ जिओ फोन भारतीय मार्केट में launch हो गए.

जब  jio phone launch हुआ तो बाजार में मौजूद सबसे सस्ता 4G फोन था.

लोगों के मन में जियो फोन को लेकर एक गजब सा कोतुहल भी था. जिस कारण बस  Reliance और LYF के  partnership से बनाया गया फोन भारतीय मार्केट में अपनी पकड़ बनाता गया.

चुकी यह कीपैड से लैस एक फीचर फोन था,  इसलिए हर उम्र के लोगों ने इस फोन को अपना लिया.

तो ऐसे जियो फोन में गेम खेले !

जियो फोन में games खेलने के ढेर सारे तरीके हैं.  लेकिन हमारी टीम ने अपने research में उन तीन बेहतरीन तरीकों का पता लगाया है, जिसकी मदद से आप बिना किसी परेशानी के जियो फोन में गेम खेल सकते हैं. 

हालांकि आपको इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे articles और  YouTube पर बहुत सारे ऐसे  fake videos मिल जाएंगे जहां आप को गुमराह किया जाता है और बताया जाता है कि जियो फोन में आप  pubg and free fire जैसे  high and game खेल सकते हैं.

लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है हम इस विषय पर भी चर्चा करेंगे और आपको बताएंगे कि कैसे आप को दिनदहाड़े बेवकूफ बनाया जाता है.

बिना किसी देरी के बात करते हैं उन तीन तरीकों के बारे में उनकी मदद से आप जियो फोन में गेम खेल सकते हैं.

1. Jio Games इस्तेमाल करे

जिओ फोन और उसके  app store में आपको jio games नाम का एक  application मिल जाएगा. इस एप्लीकेशन में ढेर सारे गेम मौजूद हैं.  इन गेम्स को आप डायरेक्ट अपने जियो फोन में खेल सकते हैं.

Step 1 :  सबसे पहले अपने फोन का इंटरनेट कनेक्शन ऑन कर ले. 

Step 2 :  अपने फोन के Menu में जाए और जिओ गेम ऐप को ओपन करें,  एप default रूप से आपके फोन में  install रहता है यदि आपके फोन में  install नहीं है तो जिओ एप स्टोर पर जाएं और वहां से  jio games को इंस्टॉल कर  ले.

Step 3 : आपके open होने के बाद आपके सामने बहुत सारे गेम्स के  option आएंगे,  जिनमें  Ludo,  snake game,  Chess,  racing games  के अलावा अन्य कई प्रकार के गेम मौजूद होंगे.  इनमें से किसी भी गेम पर क्लिक कर दें.

Step 4 :  कुछ ही समय बाद आपका गेम ओपन होने लगेगा स्क्रीन पर दिए गए  instruction को फॉलो करें और गेम खेलने का लुत्फ उठाएं.

2. 4j.com इस्तेमाल करे

जियो फोन पर गेम खेलने के लिए यह एक बहुत ही  popular वेबसाइट है.  यह एक वेब  best gaming app है,  जिसे आप अपने जिओ फोन के ब्राउजर से  access कर सकते हैं.  इसमें आपको कोई  external ऐप इंस्टॉल करने की जरूरत बिल्कुल नहीं है.

तो आइए जानते हैं 4j.com से जियो फोन में गेम कैसे खेले –

Step 1 :  पहले अपने फोन का इंटरनेट कनेक्शन ऑन कर ले

Step 2 :  ऐप में  menu से ब्राउजर को ओपन करें और यूआरएल बॉक्स में  4j.com टाइप करें  या आप चाहे तो गूगल सर्च भी कर सकते हैं.

Step 3 : यदि आपने गूगल सर्च किया है तो  relevant results को चेक करें और 4j.com यूआरएल रीडायरेक्ट होने वाले रिजल्ट पर क्लिक करें.

Step 4 : गेम खेलते वक्त आपको  advertisements दिखाए जाएंगे तो  advertisement के ऊपर दिए गए क्रॉस के निशान पर क्लिक कर दें इससे एड् skip हो जाएगा. ( एडवर्टाइजमेंट इस वेबसाइट का  revenue का स्रोत है.)

Step 5 : वेबसाइट ओपन होने के बाद आपके सामने कार रेसिंग बाइक रेसिंग और अन्य बहुत प्रकार के गेम सामने आ जाएंगे उनमें से अपने पसंदीदा के उनके ऊपर क्लिक करें और  गेम्स को खेल कर  मजे  ले. 

3. Plonga.com इस्तेमाल करे

जियो फोन में मजेदार गेम्स खेलने के लिए यह वेबसाइट भी काफी ज्यादा  popular है.  कई सारी वेबसाइट  और  industry experts ने इस वेबसाइट को जियो फोन में गेम खेलने के लिए बेहतर बताया है.

यह एक   web-based gaming application है जिसे आप अपने जिओ फोन के ब्राउजर से ठीक  4j.com की तरह ही एक्सेस कर सकते हैं.

plonga.com से अपने जियो फोन में गेम खेलने के लिए नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करें-

Step 1 :  अपने फोन का इंटरनेट कनेक्शन ऑन कर ले.

Step 2 :  फोन के ब्राउजर में जाएं और यूआरएल बॉक्स या गूगल सर्च बॉक्स में  plonga.com टाइप  करें.

Step 3 :  गूगल सर्च किया है तू  plonga.com से मिलते रिजल्ट पर क्लिक करें.

Step 4 : यहां आपको बहुत सारे गेम्स की लिस्ट मिल जाएंगे,  इनमें से अपने पसंदीदा गेम का चयन करें और उस पर क्लिक करें. 

Step 5 :  अगले स्क्रीन पर गेम का Interface दिखने लगेगा,  उस में दिए गए प्ले के बटन पर क्लिक करें.

Step 6 :  अब आपके सामने  advertisements शुरू होंगे,  उस  top right corner पर दिए गए क्रॉस के निशान पर क्लिक करके skip कर दे दें और गेम का लुफ्त उठाएं.

जियो फोन में गेम खेलने से जुड़ी अफवाह बातें 

जियो फोन में गेम खेलने से जुड़े कई सारी अफवाह बातें,  झूठी बातें  इंटर और यूट्यूब पर फैलाई जा रही हैं.  इनका  उद्देश्य  अपने कंटेंट से पैसा कमाना है ना कि  यूजर्स की मदद करना. 

तो ऐसे जियो फोन में पब्जी खेले !

pubg  एक high end game  है.  कई सारे एंड्रॉयड  smartphones में भी  pubg game का चलना मुश्किल होता है.  ऐसे  जिओ फोन जैसे कम रैम और काम चलाओ प्रोसेसर वाले मोबाइल फोन में पब्जी गेम का चलना नामुमकिन सा है.

इंटरनेट पर किए जा रहे सारे दावे झूठे और बेबुनियाद है.  यह सिर्फ आपको  आप को बेवकूफ बनाकर   advertisement revenue कमाने का तरीका है.

इस तरह के वीडियो और  tutorial पर बिल्कुल भी भरोसा ना करें.

तो ऐसे जियो फोन में फ्री फायर खेले

Free fire भी एक high end game है और जिओ फोन का प्रोसेसर और रैम इस काबिल नहीं है कि उसमें फ्री फायर जैसे गेम चल सके.  अच्छा होगा कि इस तरह के फालतू के गेमिंग के तरीके ढूंढने से बचे,  क्योंकि आप चाह कर भी इनको अपने जियो फोन में नहीं चला सकते.

ऊपर जो हमने तरीके बताए हैं उन तरीकों का इस्तेमाल करें और जो कुछ बेसिक गेम है जो जियो फोन में  smoothly रन कर सकते हैं उनका लुत्फ उठाएं.

इन्हे पढ़ना न भूले: WhatsApp क्या है एवं इसके फीचर ( हिंदी )

2 thoughts on “जिओ फोन में गेम कैसे खेलें ? Jio Phone Game Play”

  1. I think this is among the so much vital info for
    me.
    And i am satisfied reading your article.
    However should observation
    on few basic things, The website taste is ideal, the
    articles is really excellent : D.
    Excellent task, cheers

    Reply

Leave a Comment