OCR Software क्या है | OCR का फुल फॉर्म क्या है ? VPN क्या है।

क्या आप OCR टेक्नोलॉजी से अनजान है. चिंता की कोई बात नहीं है इस आर्टिकल में आप जानेंगे ओसीआर सॉफ्टवेयर क्या है और यह किस प्रकार से काम करते हैं.

 

यह एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसने character recognition  के क्षेत्र में धूम मचा रखी है.

 

इस टेक्नोलॉजी की मदद से आप अपने किताब फाइल्स इमेजेस, पीडीएफ  इत्यादि  के अंदर से टेक्स्ट को एक्सट्रैक्ट कर सकते हैं.

है ना यह कमाल की टेक्नोलॉजी.

 

यह किस प्रकार से काम करता है और कौन से ओसीआर सॉफ्टवेयर सबसे ज्यादा प्रयोग में लाए जाते हैं, कैसे आप उन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं ?

 

सभी विषयों पर हम विस्तार से बात करेंगे तो बने रहे इस आर्टिकल में हमारे साथ.

 

ओसीआर सॉफ्टवेयर क्या है | OCR का फुल फॉर्म

 

OCR Software एक बेहतरीन टेक्नोलॉजी  है.  जिसका उपयोग character recognition हेतु किया जाता है. OCR का फुल फॉर्म “Optical Character Recognition” है. 

 

इसकी मदद से आप इमेज, फाइल, किताब एवं अन्य Written text को स्कैन करके Extract कर सकते हैं.

 

यदि आसान भाषा में समझे तो आप  ओसीआर सॉफ्टवेयर की मदद से अपने किताब को स्कैन करके उसके अंदर के टेक्स्ट को एक वर्ड फाइल में कन्वर्ट कर सकते हैं.

 

OCR Software कैसे काम करता है ?

 

OCR सॉफ्टवेयर के काम करने का तरीका बेहद ही रोचक है. तो तसल्ली के साथ आर्टिकल को आगे पढ़ते जाइए,  हम बेहद ही आसान भाषा में आपको OCR सॉफ्टवेयर के Working Process के बारे में समझाने वाले हैं.

 

ओसीआर सॉफ्टवेयर  से हम जब कभी भी इसी डिजिटल इमेज फाइल या किताबों को स्कैन करते हैं.  

 

तो वह उनके अंदर लिखे गए text, Symbol,  Text की formatting इत्यादि को बेहद सटीक कॉपी कर लेता है.

 

उसके बाद वह इसे प्रोसेस करके एक एडिटेबल टेक्स्ट फाइल में कन्वर्ट कर देता है.  

 

फिर आप चाहे तो उस टेक्स्ट फाइल को अपने मन मुताबिक  word, Docs, Notes इत्यादि का इस्तेमाल करके एडिट और Utilize कर सकते हैं.

 

आपको यह जानकर बड़ी ही हैरानी होगी कि मार्केट में बहुत सारे ऐसे  एडवांस ओसीआर सॉफ्टवेयर है जो हाथों से लिखे गए Notes के character को भी बेहद ही आसानी से Recognize कर लेते हैं.

 

तो ऐसे में आप अपने Hand written notes को एक Editable text note में convert कर सकते हैं.

 

Best OCR Softwares

 

इंटरनेट पर बहुत सारी OCR सॉफ्टवेयर मौजूद है,  ऐसे में यह Decide करना कि कौन सा सॉफ्टवेयर सबसे Best है. एक बेहद ही मुश्किल Task है. खैर हम अपने रिसर्च के आधार पर आपको बताते हैं कि कौन से OCR सॉफ्टवेयर आपके लिए बेस्ट है.

 

1. Adobe Acrobat Pro DC

 

यदि आप माइक्रोसॉफ्ट के Products  के  जबरा फैन है. तो Adobe Acrobat Pro DC का इस्तेमाल करना आपके लिए सबसे बेहतर ऑप्शन होगा.  माइक्रोसॉफ्ट के प्रोडक्ट के साथ इंटीग्रेट कर सकते हैं. 

 

हां मैं जानता हूं,  यह एक Paid सॉफ्टवेयर है.  लेकिन जैसा कि आपने माइक्रोसॉफ्ट के अन्य प्रोडक्ट्स को यूज किया है और उसके Features से Impress हुए हैं.

 

ठीक उसी तरह यह टूल भी आपको बिल्कुल भी निराश नहीं  करेगा.  एक तरह से कहें  तो इस सॉफ्टवेयर के साथ मिलने वाले फीचर फुल पैसा वसूल है. 

यदि आप Adobe Acrobat के प्रो वर्जन का इस्तेमाल करते हैं इसके साथ आप को OCR के कुछ बेस्ट फीचर्स मिलते हैं.  जिसका इस्तेमाल करके आप डॉक्यूमेंट पर नोट्स या कमेंट Add कर सकते हैं,  इसके साथ ही टेबल वगैरह को भी Scan करके Editable Document में Convert कर सकते है. 

 

2. GOCR 

 

GOCR एक Free OCR सॉफ्टवेयर है.  Free इसलिए क्योंकि Open Source है. दरअसल इसे कुछ Simple Task को Perform करने के लिए डिजाइन किया गया है.  

 

यदि आपके पास Coading की Knowledge है, तो Open Source सॉफ्टवेयर में अपने मन मुताबिक चेंज करके आप के उपयोग के लायक बना सकते हैं.

 

यदि आप कुछ साधारण और सिंपल से टास्क को पूरा करना चाहते हैं तो यह सॉफ्टवेयर आपके लिए बड़े काम का है.  

 

इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप सिंपल PDF to Text Conversion,  Image to Text Conversion कर सकते हैं.

 

हालांकि मैं इसे बेस्ट नहीं मानता, लेकिन यदि आपके पास बजट नहीं है, तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और यदि Coading की नॉलेज है, तो आप इसे अपने हिसाब से Improve करके Use कर सकते है. 

 

3. Omni Page Ultimate

 

यदि आप Best OCR Software की तलाश में है,  Omni Page Ultimate उस लिस्ट के Top Position में जरूर होगा.  क्योंकि हर छोटे बड़े बिजनेस और फॉर्म्स में,  इस OCR सॉफ्टवेयर का जमकर इस्तेमाल हो रहा है.

 

यह एक paid सॉफ्टवेयर है और इसका सब्सक्रिप्शन थोड़ा महंगा है.  लेकिन इसके फीचर्स आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेंगे. 

 

आप किसी भी Source से डाक्यूमेंट्स एंड फाइल इस सॉफ्टवेयर में Add करिए और ये आपके मन चाहे  फाइल फॉर्मेट में कन्वर्ट कर  देगा.

 

 इसकी Accuracy लाजवाब है.  यकीन मानिए यह आपके Expectations से कहीं बढ़कर रिजल्ट देने वाला है.

 

तो चाहे आप एक Individual है या Small बिजनेस owner थोड़े से बजट के साथ आप इस OCR Software को Buy कर सकते हैं.

 

मोबाइल के लिए OCR सॉफ्टवेयर 

 

आप सोच रहे होंगे, OCR Software और मोबाइल के लिए Seriously 🤔

 

इतने हैरान परेशान होने की जरूरत बिल्कुल नहीं है.  आप जाने अनजाने में काफी पहले से ओसीआर सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल अपने मोबाइल फोन में कर रहे हैं.  वह कैसे  जाने के लिए आर्टिकल में आगे बढ़ते हैं.

 

1. Google Translate

 

यदि आपने Google Translate के मोबाइल ऐप का इस्तेमाल किया है.  तो उसमें एक कैमरे का भी Option होता है.  

 

यदि आप उस कैमरे के icon पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने Scan का Option आता है.  

 

जिसके जरिए आप अपने Textbook या Written फाइल को Scan करके Translate कर सकते है.

 

जब आप स्कैन करते हैं उसके बाद वो टेक्स्ट ऊपर वाले बॉक्स में आ जाता है और नीचे उसका Translated वजन आपको दिखाई देता है.

 

 हालांकि यहां आपको प्रॉपर फॉर्मेटिंग नहीं मिलती है.

 

2.  Google Lens

 

मोबाइल के लिए OCR Software में Google Lens सबसे बढ़िया Option है.  यह बिल्कुल फ्री है और इसकी मदद से आप किसी फाइल की Formatting को भी कॉपी कर सकते हैं साथ में Text को भी कॉपी कर सकते हैं. 

 

इन सब के बावजूद आपको इसमें कई सारी कमियां दिखाई देंगे,  लेकिन उन्हें आपको Ignore करना होगा या फिर Manual रूप से ठीक करना  होगा.

 

यहां आपको थोड़ी बहुत Formatting भी मिलती है.  और आप Google Lens से उन टेक्स्ट फाइल को कॉपी करके अपने Word या Docs सॉफ्टवेयर के अंदर Edit करके इस्तेमाल के लायक बना सकते हैं.

 

चलते-चलते : 

 

तो कैसी लगी हमारे OCR सॉफ्टवेयर की लिस्ट के Working Process और और इससे जुड़ी कुछ रोचक  जानकारियां. हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

 

इसके साथ ही यदि आपको इस आर्टिकल में कुछ नया सीखने को मिला हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.

 

क्योंकि शेयर करने के पैसे तो बिल्कुल नहीं लगते.

यह पढ़ना ना भूले:

 

CAPTCHA Code क्या है | CAPTCHA का फुल फॉर्म

Leave a Comment