Paytm क्या है? कैसे इस्तमाल करे (2022)

हैलो दोस्तो आज इस पोस्ट में जानेंगे Paytm की पूरी जानकरी।paytm को launch 2010 में 500 और 1000 के नोट बंदी के समय किया गया

लेकिन but उस समय इतना फेमस नहीं था। जबकि आज के समय में payment लेना हो या भेजना हो या recharge करने से लेकर बिल payment अथवा टिकट बुकिंग करना शॉपिंग करना…. इत्यादि तमाम चीजें एक ही palatform पर कर सकते साथ ही साथ अच्छा खासा कैश back भी पा सकते हैं।तो बताते है।

Paytm क्या है? ऐसे इस्तमाल करे

(1) पेटीएम पर अकाउंट ऐसे बनाए?
(2) paytam में अपना ACCOUNT ऐसे LINK करे?
(3)PAYTM से SEND MONEY ऐसे करे?
(4)Paytm से recharge या बिल pay कैसे करे?
(5) Paytm wallet मे पैसा कैसे Add करे?

(1) पेटीएम पर अकाउंट ऐसे बनाए?:
Paytm पर अकाउंट बनना बहुत ही आसान है Play Store से Paytm app install करें उसके बाद ओपेन पर क्लिक करे ओपेन होने के बाद creat account पर क्लिक करे।

आप से मोबाइल नंबर मांगा जाएगा। अगर आप Paytm ka wallet तथा upi दोनों यूज करना चाहते है। तो आप बैंक account se लिंक हुआ मोबाइल नंबर डाले। अगर आपका Paytm का वॉलेट सिर्फ use karna हो तो आप कोई नंबर डाल कर अकाउंट बनना सकते है। उसके बाद ओटीपी आयेगा।उसके बाद emai I’d और date of birth पूछा जाएगा

उसके बाद creat password बनाने के बाद। पुन: login करें मोबाइल नंबर और password के साथ।।

Paytm में account लिंक ऐसे करे?:-

paytm में login होने के बाद send money के options को tab करे। उसके बाद Add Bank account ka options को क्लिक करते ही बैंको का लिस्ट मिलेगा उसमे से अपना बैंक slect करे।फिर उसके बाद नंबर verify का options मिलेगा।अपना नंबर वेरिफाई करना होगा।उसके बाद pin बनना होगा। pin बनने के बाद आपका account link हो जाएगा। Bhim upi से।

(3) Paytm से send money ऐसे करे?:- Paytm को user I’d password के साथ longin करे उसके बाद send money options पर क्लिक करें।उसके बाद मोबाइल नंबर से या account number और आईएफसी कोड के साथ send कर सकते हैं।

(4)paytm से recharge या बिल payment ऐसे kare?:- Paytm में login होने के बाद recharge and bill pay का options को क्लिक करे। के बाद आपके सामने मोबाईल रिचार्ज बिल पे डीटीएच गैस बिल पे का options मिलेगा

जैसे आपको रिचार्ज करना हो तो रिचार्ज का ऑप्शन को क्लिक करे।उसके बाद मोबाइल नंबर इंटर करे उसके बाद proced पर क्लिक करे।proced पर क्लिक करते ही ऑपरेट सिलेक्ट हो जाएगा। उसके बाद amount डाले जितना का रिचार्ज करना हो। उसके बाद next का options ko क्लिक करे। Next करते ही आपसे पूछा जाएगा पेमेंट केलिए वॉलेट से या upi लिंक किए हुए account se या debit card ya credit card से या NetBanking से इसमें से आप कोई भी options से recharge कर सकते हैं।

(5) Paytm wallet मे पैसा ऐसे Add करे?:-
वॉलेट में पैसा add करना बहुत ही आसान है। Paytm app को ओपेन करे। उसके बाद थोड़ा नीचे की और स्क्रॉल करे। Add money paytm wallet options मिलेगा उस पर क्लिक करें। उसके बाद amount डाले जितना आपको add करना हो। उसके बाद procced पर क्लिक करे।उसके बाद आपके सामने payment किस method से करना चाहेंगे। वह options मिलेगा जैसे लिंक किया हुआ account हो या debit card हो या NetBanking इसमें से कोई एक option को क्लिक करके। Next par click करे। इस तरह अपने वॉलेट में 💰 लोड करें। इस Money का आप रिचार्ज बिल payment कर सकते हैं।।

Read Now

How To Online Make Money In HIndi

हमे उम्मीद है कि यह पोस्ट आपके काम में आया होगा। आपके मन में कोई question है तो कमेंट करे।उसका रिप्लाइ देने का कियोशिश करेंगे।या आपका कोई सुझाव हो तो हमे बताए।और इसी तरह कोई app ke बारे में पोस्ट चाहिए तो भी comment करे।….

1 thought on “Paytm क्या है? कैसे इस्तमाल करे (2022)”

Leave a Comment