Play Store पर जितने भी सोशल मीडिया एप्लीकेशन है उनमें से बहुत ही कम ऐसे ऐप है जो इंडिया में बने है.
इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि हम अपने दैनिक जीवन में जिन सोशल मीडिया एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं, वह ऐप कौन से देश में बनी है.
हमारे द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले apps कितने सुरक्षित हैं और उनके बारे में संक्षिप्त जानकारी.
इंडिया भले ही Software Engineers का hub हो, लेकिन जितने भी leading सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और एप्लीकेशन हैं, उनका निर्माण इंडिया के बाहर ही हुआ है.
अक्सर जो भी इंडियन सोशल मीडिया एप्स मार्केट में आए. वह भारतीय उपयोगकर्ताओं को प्रभावित नहीं कर सके.
पता नहीं क्यों लेकिन भारतीय users अपने देश में बने एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना पसंद नहीं करते.
या तो वह पसंद नहीं करते हैं या फिर भारतीय कंपनियां इस तरह के apps बना ही नहीं पाती जो users के Needs को satisfy कर सके.
खैर हम आगे बढ़ते हैं और बात कर लेते हैं उन सभी पॉपुलर सोशल मीडिया एप्लीकेशन के बारे में.
1. WhatsApp यहाँ की कंपनी है
लगभग सभी भारतीय उपयोगकर्ताओं के मोबाइल में WhatsApp application देखने को मिल जाएगा. भारत में व्हाट्सएप का जमकर इस्तेमाल होता है. यहां तक कि मैं और आप भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं.
दरअसल व्हाट्सएप अमेरिका का एप्लीकेशन है और इसका मालिक फेसबुक है. व्हाट्सएप के अविष्कारक यूक्रेन के थे लेकिन बाद में चलकर फेसबुक ने व्हाट्सएप को खरीद लिया.
इसके बाद से व्हाट्सएप के मालिक मार्क जुकरबर्ग है.
सिर्फ भारत में व्हाट्सएप के 70 मिलियन से ज्यादा उपयोगकर्ता है . 2020 के सर्वे के मुताबिक विश्व भर में व्हाट्सएप के 2 मिलियन से ज्यादा उपयोगकर्ता है.
2. Telegram इस देश का ऐप है
टेलीग्राम व्हाट्सएप का एक बेहतरीन alternative है. इसके उपयोग करता भी बड़ी ही तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. व्हाट्सएप के मुकाबले यह ज्यादा secure है, जिस कारण से यहां प्राइवेसी से जुड़ी परेशानियां ना के बराबर आती है.
WhatsApp के नए प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट को लेकर जो गहमागहमी थी. उसके बाद बहुत सारे व्हाट्सएप यूजर टेलीग्राम पर शिफ्ट हो गए.
टेलीग्राम के अपने बहुत सारे फायदे हैं. कई लोग इसकी मदद से अच्छे खासे पैसे भी कमा रहे हैं तो कई लोग इसका इस्तेमाल करके फ्री में प्रीमियम कंटेंट्स को access कर पा रहे हैं.
टेलीग्राम एक Russian कंपनी है. इसके फाउंडर रसिया के उद्यमी Nikloi और Povel है. दरअसल कई ऐसे कारण हैं जिनकी वजह से टेलीग्राम को रसिया से बोरिया बिस्तर समेटना पड़ा.
वर्तमान में टेलीग्राम का headquarter दुबई में है.
3. फेसबुक इस देश का ऐप है
क्योंकि फेसबुक का निर्माण एक अमेरिकी नागरिक Mark Zuckerberg ने किया था इसीलिए फेसबुक एक अमेरिकी ऐप है.
यह बेहद लोकप्रिय सोशल मीडिया application है जिसका इस्तेमाल दुनिया भर के लोग बड़ी तादाद में करते हैं. इसके साथ ही फेसबुक कंपनी WhatsApp और Instagram इन दोनों सोशल मीडिया एप्स का भी मालिकाना हक रखती है.
फेसबुक आपको अपने दोस्तों परिवार और नाते रिश्तेदारों से जोड़ने के लिए एक बेहतरीन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वाइट करता है.
यहां आप अपने दोस्तों से चैट कर सकते हैं परिवार के साथ वीडियो कॉलिंग के जरिए बात कर सकते हैं अपने स्टेटस को अपडेट कर सकते हैं साथ ही साथ यदि कहीं travel पर जाते हैं तो अपने photos भी पोस्ट करके लाइक्स बटोर सकते हैं.
कुल मिलाकर देखें तो फेसबुक एक रोमांचक सोशल मीडिया platform है जहां आपको बेहद ही मजा आने वाला है.
खैर किसी भी सोशल मीडिया ऐप का इस्तेमाल सीमित मात्रा में करें क्योंकि अधिक इस्तेमाल आपको इसका आदी बन सकती है. आप सोशल मीडिया की लत के शिकार हो सकते हैं.
4. Elyments इस देश का ऐप है
Elyments एक पूर्णतया भारतीय सोशल मीडिया ऐप है. जिसका निर्माण हजार से भी ज्यादा भारतीय software engineers ने मिलकर किया है. इसका उद्घाटन 2020 में भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने किया था.
खैर इस ऐप को anti China sentiment का भी 2020 में काफी ज्यादा फायदा मिला और launch होते ही डाउनलोड 1 मिलियन से ज्यादा हो गए.
इसे अपने आप को बहुत सारे फीचर्स मिलते हैं. दिन में वीडियो कॉलिंग, चैटिंग, पर्सनलाइज्ड फीड, और होम पेज पर बहुत सारे पॉपुलर ब्लॉग देखने को मिल जाएंगे.
क्योंकि इसका data centre इंडिया में ही है, किसी भी प्रकार के data breach की घटनाएं होने की संभावना है बहुत ही कम है.
हालांकि इस ऐप पर आपका User experience अन्य सोशल मीडिया एप्स की तुलना में खराब हो सकता है.
क्योंकि जब मैंने शुरू शुरू में इसके launching के वक्त ही प्रोफाइल बनाया था तब इसके इस्तेमाल में मुझे काफी सारी दिक्कतें आ रही थी.
जैसे आपका बार-बार crash होना, वीडियो कॉलिंग में दिक्कतें आना, पोस्ट की organic reach काफी कम थी.
वर्तमान में एक्सपीरियंस पहले के मुकाबले जरुर बेहतर हुआ होगा.
आप चाहे तो अपना प्रोफाइल बना सकते हैं और इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
क्योंकि इस ऐप में किसी भी प्रकार के data breach की कोई संभावना नहीं है.
5. koo इस देश का ऐप है
Koo एक पूर्णतया भारतीय ऐप है जिसका निर्माण vokal नाम के क्वेश्चन आंसर ऐप के निर्माण कर्ताओं ने किया है.
यह twitter का एक clone app है. यहां आपको ट्विटर जैसे सिमिलर फीचर्स देखने को मिल जाएंगे.
भारत सरकार ने Koo ऐप बनाने वाले को आत्मनिर्भर भारत वाले एंड्राइड एप डेवलपमेंट कंपटीशन का विनर भी चुना था.
भारत की सभी सरकारी मंत्रालय एवं खुद भारत के प्रधानमंत्री भी ऐप पर मौजूद है.
यहां कई सारे ऑफिशियल अकाउंट में संचालित होते हैं इनके जरिए आपको authentic information provide की जाती है.
इसका मुख्यालय बेंगलुरु में है. सबसे पहले यह ऐप कन्नड़ भाषा में लांच हुआ था, लेकिन बाद में चलकर यह हिंदी इंग्लिश बंगाली तेलुगु जैसे अन्य भाषाओं को भी सपोर्ट करने लगा.
वर्तमान में इस ऐप के 6 मिलियन से भी ज्यादा उपयोग करता है. जो इसे भारत की एक leading सोशल मीडिया application बनाती है.
कुल मिलाकर देखें तो इस भारतीय आप पर आप भरोसा जता सकते हैं और खुद का profile यहां क्रिएट करके twitter का मजा ले सकते हैं.
Nice weblog here!
Also your site so
much up fast!
What web host are you the usage of?
Can I am getting your affiliate link to your
host? I want my site loaded up as quickly as yours lol