Spotify से गाना कैसे डाउनलोड करें ?

Spotify पर आपने गाने तो बहुत सुने होंगे लेकिन इस  पोस्ट में आप जानेंगे कि  spotify से गाना कैसे डाउनलोड करें,  ताकि आप इंटरनेट कनेक्शन ना होते हुए भी  offline mode में उन गानों को सुन सके.

लाजवाब गानों की streaming के लिए Spotify एक बहुत ही बेहतरीन प्लेटफार्म है.  और यदि आप एक म्यूजिक लवर है तो आप ऑनलाइन ना रहते हुए भी गाने सुनने की ख्वाहिश जरूर  रखते होंगे.

तो Spotify के गानों को बिना किसी interruption के enjoy करने के लिए हम जानते हैं कि Spotify से गाना कैसे डाउनलोड करें ताकि हम उसे ऑफलाइन मोड में एंजॉय कर सकें.

क्या Spotify के फ्री अकाउंट से गाना डाउनलोड कर सकते हैं ? 

Spotify से गाना डाउनलोड करने के लिए आपको Spotify premium membership लेना होगा.  बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है की  फ्री अकाउंट के साथ आप सिर्फ पॉडकास्ट को ही डाउनलोड कर सकते हैं. 

जबकि गानों को डाउनलोड करने के लिए आपको Spotify का प्रीमियम मेंबरशिप लेना होगा.

Spotify प्रीमियम मेंबर के रूप में गानों को डायरेक्टली उनके एल्बम से या फिर प्लेलिस्ट को डाउनलोड कर सकते हैं और आप  कभी भी ऑफलाइन mode में उन गानों को सुन सकते हैं.

स्पॉटिफाई गाने डाउनलोड करते वक्त ध्यान रखने योग्य बातें

Spotify में बहुत सारे other condition भी है जिसके कारण आप अपने डाउनलोड किए हुए गानों को कभी भी loss कर सकते हैं.

चाहे आप  premium member ही क्यों  ना हो,  अपने गानों को डाउनलोड रखने के लिए 30 दिन के अंदर कम से कम एक बार आपको ऑनलाइन आना ही होगा.

 यदि आप ऑनलाइन नहीं आते हैं तो आप के गानों को  automatically डिवाइस से डिलीट कर दिया  जाएगा.

इसके साथ ही 10000 गाने डाउनलोड की एक लिमिट भी है.  जो कि आपके 5 डिवाइस पर लागू होती है.  

यदि पांच से ज्यादा  device में  spotify को इंस्टॉल करते हैं, तो आपके एक डिवाइस का सारा गाना डिलीट हो  जाएगा. 

Spotify से गाना कैसे डाउनलोड करें ?

spotifyसे गाने को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले इस बात से sure हो जाएं कि आपने अपने  Spotify premium अकाउंट में लॉगिन कर लिया है. 

यदि आप spotify के  free version का उपयोग कर रहे हैं तो आप को डाउनलोड करने का  option नहीं दिखाई  देगा. 

अपने  spotify में अकाउंट में  login करने के बाद  गानों को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें :

  1. सबसे पहले उस एल्बम या फिर प्ले लिस्ट को खोज लें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं.
  2. उस एल्बम या फिर प्ले लिस्ट पर क्लिक करें.
  3.  यदि एंड्रॉयड यूजर्स है दुआ Downloadके toogle बटन पर क्लिक करें,  यदि आप IOS यूजर हैं तो clear arrow की तरह वाले बटन पर क्लिक करें.
  4. जब डाउनलोड कंप्लीट हो जाएगा तब  आपको Green arrow दिखाई देगा.

जवाब गानों को डाउनलोड कर रहे होंगे तो स्पॉटिफाई आपको नोटिफिकेशन और In app download progress bar के जरिए  डाउनलोड के परसेंटेज बताता रहेगा.

ऐसे प्लेलिस्ट और एल्बम जोकि  लाइन में डाउनलोडिंग के लिए लगे हुए हैं उन्हें spotify waiting to download  के रूप में Identify करता है.

ऑफलाइन मोड में गाने सुने और उसे मैनेज करें

यदि आप सिर्फ अपने डाउनलोड किए हुए गानों को सुनना चाहते हैं तो spotify का ऑफलाइन मोड  इस्तेमाल करें.

ऑफलाइन  मोड को ऑन करने के लिए नेविगेशन के अंदर से सेटिंग में जाएं.  और प्लेबैक के ऑप्शन में जाकर ऑफलाइन मोड को टर्न ऑन कर  दे.

ऑफलाइन mode में स्पॉटिफाई आपको आपके डाउनलोड किए हुए गानों को सुनने की सुविधा देता है.

लेकिन यदि आप किसी आर्टिस्ट या एल्बम के ऊपर क्लिक करते हैं spotify आप को रिमाइंड कर आता है कि आप ऑनलाइन मोड में जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा गाने और नए कंटेंट तक आपका एक्सेस  हो सके.

यदि आपको ही प्लेलिस्ट या फिर एल्बम  ब्राउज़र करते हैं जिसे आपने डाउनलोड नहीं किया है तो वह hidden  रहेगा.  यदि आप  गानों को unhide  करना चाहते हैं  तो playback के अंदर Show Unplayable song के सेटिंग को ऑन कर दे.

बट आप चाहे तो ऑफलाइन मोड में रहते हुए अपने मनपसंद गाने को डाउनलोड के लिए सेट करके रख सकते हैं.

उसके बाद जैसे ही आप इंटरनेट से कनेक्ट होंगे स्पॉटिफाई आपके शेड्यूल किए हुए गानों को खुद ब खुद डाउनलोड कर देगा.

डाउनलोड किए हुए गानों को एंजॉय करें

एक बार आपने गानों को अपने फोन में डाउनलोड करना सीख लिया तो आपके लिए  एक amazing offline collection build करना काफी आसान हो  जाएगा.

सिर्फ एक बात का ख्याल रखें कि अपने गानों को डाउनलोडेड रखने के लिए आपको spotify के रिक्वायरमेंट्स को फॉलो करना होगा.

 नहीं तो आपकी एक गलती और आपके प्लेलिस्ट डिलीट हो सकते हैं.

Facebook Avatar कैसे बनाएं ?

2 thoughts on “Spotify से गाना कैसे डाउनलोड करें ?”

Leave a Comment