
वैसे तो हम अपने दैनिक जीवन मे टेलीग्राम का उपयोग एक मैसेज भेजने, वीडियो काल जैसे कामो के लिए करते हैं। लेकिन मैं आप से कहु की हम टेलीग्राम से पैसे भी कमा सकते हैं, तो ये गलत नही होगा।
अगर आप भी टेलीग्राम से पैसे कमाने के बारे मे सोच रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर। आज हम आपको टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाया जा सकता हैं, बताने वाले हैं।
वैसे तो टेलीग्राम से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं लेकिन आज हम आपको उनमे से पांच तरीके बतायेंगे।
1. टेलीग्राम प्रचार करे
2. लिंक्स शोर्ट करके
3. शॉपिंग साइट्स की मार्केटिंग करके
4. किसी को बता कर
5. Sponsorships
चलिए अब हम एक एक करके इनके बारे मे जानते हैं । ताकि हमे समझने मे आसानी हो।
1. टेलीग्राम प्रचार करे : Ad यानी प्रचार/प्रायोजक अगर आप TV, YouTube या फिर website पर भि थोड़ा ध्यान दिये होंगे तो आपको कही ना कही Ad तो दिखे ही होंगे जिससे ये लोग पैसे कमाते हैं, अव जितनी जाता traffic होगा उतना ही कमाई होगा चाहे YouTube हो या website । ठीक इसी तरह telegram पर भी है , लेकिन यह पर telegram का कोई official Ad नही आता। खुद से Ad के लिए ग्राहक से डील करनी होती हैं, अब Ad मे होता ये हैं आपके चैनल मे दूसरे के चैनल का प्रोमोशन किया जाता हैं। जिसके बदले वो आपको पैसे देता हैं। यहाँ पर भी आपके पास जितने subscriber होंगे आप उतने ही पैसे चार्ज कर सकते हैं। आपका Ad वाला सिस्टम 10k+ subscriber होने के बाद काम करता हैं लेकिन कुछ टॉपिक के चैनल पर पहले भी हो सकता हैं।
{महीने का आय}
Subscriber : 10k-1M+
Income : 5k-40k ₹
2. लिंक्स शोर्ट करके : पर कई तरह के चैनल होते है, उनमे से कुछ चैनल होते हैं जिनमे ये Short link का तरीका काम करता हैं। जैसे की Video ( movie/web series/Show e.t.c) और Mod APK जैसे चैनलो मे इस तरीके से भी कमाई होती हैं। इसमें होता ये हैं आपको जिसकी जरूरत होती हैं आप उसको यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं और यहाँ से जितने लिंक पर व्यूज़ आयेगा उतना ही कमाई होगी। आपको बता दे की 1k व्यूज़ के तकरीबन 5-6$ मिल जाता हैं। तो टेलीग्राम से कमाई करने का ये भी एक अच्छा रास्ता हैं।
{महीने का आय}
Subscriber : 100 – 1M+
Earnings : 350-40k ₹
3. शॉपिंग साइट्स की मार्केटिंग करके : अब इस शब्द को आप सुने ही होंगे खैर इसके जरिये भी लोग टेलीग्राम से पैसा कमा रहे हैं। इसमें होता कुछ यू हैं कि Amazon, flipkart, myntra e.t.c जैसी वेबसाइट पर आने वाली सस्ती और वड़िया डील को लोग बताते हैं और उसका खरीदने का लिंक भी साथ मे देते हैं और ये लिंक उनका affiliate लिंक होता हैं जिससे जो भी इनके लिंक से समान लेगा इनको 4-15% share मिल जाता हैं। अलग अलग समान के अलग अलग फायदा मिलता हैं। लेकिन अब ये जितना भी sale कर ले सारा फायदा इनका ही होता हैं। अब affiliate account जल्दी बनता नही तो इस समय पर आप कुछ ऐसे वेबसाइट हैं जिनसे आप थोड़ा सा affiliate कर सकते हैं। लैकिन वास्तव मे affiliate करना हैं तो account होना बहुत जरूरी हैं।
{महीने का आय}
Subscriber : 100 – 100k+
Earnings : 350-40k ₹
4. किसी को बता कर : अगर आप कभी ‘How to earn money online’ सर्च किया किया होगा तो आपको पता ही होगा की बाजार मे कुछ ऐसे भी अप्लिकेशन हैं जो आपको रेफर के भी पैसे देती हैं। ठीक ऐसा ही telegram पर online earnings से जुड़े चैनल होते हैं जहा पर आपको पता कुछ app मिलेंगे, अगर आप उनके लिंक से डाउनलोड करते हैं तो उनको पैसे मिले हैं और जितने डाउनलोड होगा उतना पैसा। ठीक ऐसा आप भी कर सकते और ढेरों पैसा कमा सकते हैं। इस तरह के चैनल मे कुछ छोटे छोटे गिवववे होते जिससे लोग अप्लिकेशन को जल्दी से डाउनलोड कर लेते और फिर एडमिन को पैसे मिलते हैं। इस तरह के चैनल मे Ad भी ख थोड़े बहुत चलाये जाते लेकिन इनके Ad महंगे होते हैं दुसरो की अपेछा।
{महीने का आय}
Subscriber : 500 – 100K+
Earnings : 1k-70k ₹
5. दूसरे का प्रचार करके : अब आप YouTube के लिए Sponsorships सुना होगा लेकिन telegram के लिए नही तो मै बता दु यहाँ पर अब धीरे धीरे ये ग्रो कर रहा हौ, लेकिन यहाँ पर Sponsorships कटेगरी के हिसाब से मिलता हैं aur कुछ कटेगरी मे तो 50k subscriber के बाद मिलता हैं और कुछ मे 10k पर ही मिल जाता हैं । और साथ ही साथ कुछ लोगो को कम्पनी खुद से Sponsorships देती हैं तो कुछ को सामने से मांगना पड़ता हैं। लेकिन कमाने का तरीका ये भी काफी सही हैं। इसमें app,ट्रेडिंग , स्टॉक मारकेट, मैच मे सटे बाजी इस तरह के काफी कम्पनी Sponsorships देती हैं। और कुछ अलग तरह की भी हैं लेकिन वो कुछ लोगो को ही देती हैं।
{महीने का आय}
Subscriber : 10k – 1M+
Earnings : 5k-40k ₹
उम्मीद करते है, आज का यह पोस्ट Telegram से पैसा कैसे कमाए 2022 में आप लोगो को काफी पसंद आया होगा अगर पसंद आया तो इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे। और अगर आपका कोई सुझाओ या शिकायत हो तो नीचे कॉमेंट में हमे जरूर बताएं।