WhatsApp क्या है एवं इसके फीचर 2022 (हिंदी)

तो ये है WhatsApp

WhatsApp communication के उद्देश्य से बनाया गया एक online platform है.  इसके माध्यम से हम अपने से कोसों दूर बैठे व्यक्ति से फ्री में मैसेज, ऑडियो फाइल्स, वीडियो कॉल, वॉइस कॉल करके,  images इत्यादि सेंड करके  communicate कर सकते हैं. 

WhatsApp के पीछे की कहानी 

आज  WhatsApp पूरी दुनिया में मशहूर है.  हालांकि यह बात अलग है कि अब  WhatsApp के फाउंडर ने इसे फेसबुक के हाथों बेच दिया है.

जैसा कि हम आज तक देखते आए हैं,  हर सफल बिजनेस के पीछे की एक अलग ही रोचक सी कहानी होती है.

ऐसा ही कुछ व्हाट्सएप के बारे में भी मशहूर है.

दरअसल दो दोस्त  Brian acton और Jan koum को फिल्में देखते देखते इस App  का आइडिया आया.

वह कुछ ऐसा ऐप बनाना चाहते थे जिसके जरिए दो दोस्त फिल्मों के बारे में बातें कर सकें.

खैर उन्होंने यह बनाया तो किसी और उद्देश्य से था लेकिन आज पूरी दुनिया अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में  WhatsApp का जमकर इस्तेमाल कर रही है. 

तो ऐसे WhatsApp करें डाउनलोड

दरअसल  WhatsApp Android, iOS और  Windows इन तीनों  platform के लिए  available है.  इन सबके अलावा जिन  platform के लिए व्हाट्सएप नहीं बना है उन पर आप  WhatsApp web का इस्तेमाल कर सकते हैं.

यदि आप एक  Android user है,  तो अपने फोन के  Google Play Store में जाइए और  WhatsApp सर्च करिए,  सामने आपको व्हाट्सएप देख जाएगा और साथ ही साथ ग्रीन कलर का  install का बटन भी दिखेगा उस पर क्लिक करके अपने फोन में  WhatsApp को  install कर लीजिए.

आईफोन users के लिए भी यह काफी आसान है बस वह अपने एप स्टोर में visit करें WhatsApp सर्च करें ठीक इसी तरह से डाउनलोड करके  install करें और  registration का  process हम अगले स्टेप में जानेंगे.

यदि आपके पास विंडोज लैपटॉप डेस्कटॉप है तो आप अपने  Microsoft store पर विजिट करें उसमें व्हाट्सएप सर्च करें और  इंस्टॉल करें.

तो ऐसे WhatsApp पर रजिस्टर करें ? 

 WhatsApp पर रजिस्टर करना काफी सिंपल है चाहे आप एंड्रॉयड में हो,  आईओएस  usure हो या फिर अपने  desktop में व्हाट्सएप को इंस्टॉल करके use करना चाहते हैं. नीचे दिए गए सिंपल से steps को  follow करके  WhatsApp पर आसानी से रजिस्टर कर सकते हैं.

  1. अपने फोन का इंटरनेट कनेक्शन ऑन करें
  2. व्हाट्सएप को ओपन कर ले और दिए गए  स्क्रीन  instructions को ध्यान से पढ़ें और skip करते चले.
  3. अपना फोन नंबर  country code के साथ दर्ज करें और  get OTP पर क्लिक करें
  4. दिए गए बॉक्स में  Enter करें, और submit कर दें.
  5.  अगले फ्लाइट में अपना नाम दर्ज करें साथ ही अपना प्रोफाइल फोटो  select करो आप चाहे तो इस  step को  छोड़ कर आगे बढ़ सकते  हैं. 

बस अब क्या आप का रजिस्ट्रेशन  WhatsApp पर सफलतापूर्वक हो चुका है अब आप अपने चहेते दोस्तों को फैमिली मेंबर्स को व्हाट्सएप के जरिए मैसेज भेज सकते हैं  videos भेज सकते हैं  audio मैसेज भेज सकते हैं   video call पर बातें कर सकते हैं साथ-साथ  free voice call का भी आनंद ले सकते हैं.

WhatsApp के कुछ शानदार फीचर्स

WhatsApp पर आपको बहुत सारी सुविधाएं मिलती हैं इसके साथ-साथ WhatsApp पर जो मौजूद features है, वह आपको खासा पसंद आएंगे. लेकिन उन फीचर्स के बारे में जानना अति आवश्यक है तभी तो आप इसका इस्तेमाल अपने regular chatting के दौरान कर सकेंगे.

टेक्स्ट मैसेज 

WhatsApp अपने टेक्स्ट मैसेज के लिए ही सबसे ज्यादा जाना जाता है . आखिरकार इसके बनाने के पीछे का उद्देश्य भी तो टेक्स्ट मैसेज भेजना ही था.  व्हाट्सएप उस वक्त मार्केट में आया था, जब मैसेज भेजने के लिए हमें ₹1.5 से ₹3 तक देने पड़ते थे.

लेकिन जब से व्हाट्सएप के टेक्स्ट मैसेज की  service आई तब से मैसेज तो कम से कम फ्री हो गए. हां यह अलग बात है कि इसके लिए आपको internet की जरूरत पड़ती है.

व्हाट्सएप ग्रुप

व्हाट्सएप पर  gossips करना और भी ज्यादा आसान  है.  WhatsApp group में आप एक साथ 256 लोगों को ऐड कर सकते हैं और एक ही वक्त पर सभी को  messages send कर सकते हैं.  इसमें आप अपने फ्रेंड्स फैमिली और वर्कप्लेस के नाम से अलग-अलग  groups create करके बातचीत के माध्यम को और भी आसान बना सकते हैं. 

इस दौरान आपको कोई  disturbance ना हो इसके लिए  WhatsApp में नोटिफिकेशन का भी  option दिया गया है आप किसी खास ग्रुप के नोटिफिकेशन को  mute भी कर सकते हैं.  एक सिंगल फ्लेक्स में फाइल फोटोज Videos इत्यादि पूरे ग्रुप के मेंबर्स के साथ शेयर कर सकते हैं.

वॉइस कॉल

दुनिया के किसी भी कोने में क्यों ना हो,   WhatsApp के  voice call feature के जरिए आप अपने परिजनों दोस्तों इत्यादि से मुफ्त में इंटरनेट  call कर सकते हैं.

जबकि Network service provider के जरिए  voice call करने पर आपको सामान्य की तुलना में बहुत ही ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे.

मुफ्त वीडियो कॉल

WhatsApp आपको मुफ्त में दुनिया के किसी भी कोने में वीडियो कॉल करने की सुविधा प्रदान करता है.  इसके जरिए आप अपने किसी एक दोस्त या एक से ज्यादा दोस्तों को भी एक साथ वीडियो कॉल करके  conference करके Gossips कर कर सकते है.

आप चाहे तो अपने परिवार के लोगों के साथ event को  live video call के जरिए शेयर कर सकते हैं.

End To End Encryption

 WhatsApp अपने  end to end encryption feature के कारण एक सुरक्षित ऐप माना जाता है.  इसमें आपकी बातचीत सिर्फ आप और आपके सामने जिससे आप बात कर रहे हैं उन्हीं के बीच रहती है.   WhatsApp के  server पर आपके  messages encrypt होकर जाते हैं इसलिए उन्हें कोई भी थर्ड पार्टी  read नहीं कर सकती है.

हालांकि  WhatsApp के ऊपर लोग  data breach का आरोप लगाते आ रहे हैं.  लेकिन इसके ऊपर कोई पुख्ता जानकारी मौजूद नहीं है.  अभी भी लोग जमकर  WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं और एक दूसरे से बातचीत  करने का सबसे सुरक्षित और आसान जरिया मानते है.

पैसे भेजने का सुरक्षित जरिया

हाल ही में WhatsApp ने अपना पेमेंट फीचर भी लॉन्च किया है.  WhatsApp payment के जरिए आप अपने बैंक अकाउंट को UPI के जरिए कनेक्ट  करने के बाद दोस्तों एवं परिजनों को  WhatsApp के जरिए ही पैसे भेज सकते हैं. यह ठीक वैसे ही काम करता है जैसे कि  phone pe,  Google pay और  Amazon pay के जरिए आप पैसे भेजते हैं. 

Photos और  Documents कर सकते हैं शेयर

यदि आपको कोई Important document,  photos और  videos को अपने दोस्तों एवं परिजनों तक भेजना है,  तो व्हाट्सएप आपके लिए एक अच्छा  option साबित हो सकता है.  WhatsApp में दिए गए pin Icon पर क्लिक करके अपने फाइल्स फोटोस इत्यादि को  attach कर सकते हैं और उन्हें अपने दोस्तों तक वन क्लिक में भेज सकते हैं.

लाइव लोकेशन

यदि आप किसी बुरी परिस्थिति में अटक गए हैं,  तो WhatsApp का लाइव लोकेशन शेयरिंग फीचर आपकी मदद कर सकता है.  इस फीचर के जरिए आप अपने लाइव लोकेशन को अपने दोस्तों एवं परिजनों के साथ साझा कर सकते हैं.  जिसके जरिए आपके दोस्त या फिर किसी अन्य के जरिए आप तक मदद पहुचाया जा सकता हैं.

4 thoughts on “WhatsApp क्या है एवं इसके फीचर 2022 (हिंदी)”

Leave a Comment