Whatsapp payment क्या है और कैसे इनेबल करे ?

वर्तमान में हर हाथ में स्मार्टफोन है और उस स्मार्टफोन में Whatsapp ,बिन Whatsapp तो जैसे मोबाइल सुना सुना सा लगता है. 

इस आर्टिकल में हम whatsapp के पेमेंट फीचर के बारे में जानेंगे, साथ ही सीखेंगे की whatsapp पेमेंट को अपने मोबाइल फ़ोन में कैसे Enable कर सकते है |

हमारा भारत अब डिजिटल इंडिया के तरफ कदम बढ़ा रहे है, हर कोई डिजिटल पेमेंट को अपना चूका है. ऐसे में कई सारे बैंकिंग Apps Market में कदम जमा चुके है |

जिनमे फ़ोन पे, paytm, गूगल पे, अमेज़न पे इत्यादि काफी पोपुलर है. 

आज हर व्यक्ति ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने की दिशा में अग्रसर है. चाहे ऑनलाइन शॉपिंग की बात हो या फिर बिल पेमेंट की या किसी भी अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने की. 

इन सभी समस्याओं के लिए भारत का नागरिक UPI पेमेंट एप पर निर्भर है. 

जिसका समाधान निकालने के लिए व्हाट्सएप ने इंडिया के उपयोगकर्ताओं के लिए Whatsapp payment के नाम से एक नया UPI पेमेंट फीचर लॉन्च किया है. 

Note:- आपको ध्यान रखना है की आपका व्हाट्सएप नंबर और UPI नंबर same  होना चाहिए .

तो ये है Whatsapp Payment

Whatsapp payment एक बहुप्रतीक्षित फीचर है जिसका इन्तजार लम्बे समय से सभी भारतीय users कर रहे थे. ये एक UPI Based payment फीचर है. जिसके जरिये हम one क्लिक में दुसरे users को बिना किसी परेशानी के अपने अकाउंट से उनके अकाउंट में डायरेक्ट पैसे transfer कर सकते है ।

तो Whatsapp payment ऐसे Enable करे ?

व्हात्सप्प पेमेंट को इनेबल करना उतना ही आसन है जितना स्टूडेंट्स के लिए बिजी Schedule में  खिचड़ी चोखा बनाना. इसके लिए बस आपको निचे दिए गए कुछ बेहद ही आसान steps को carefully follow करना है और हो गया आपका व्हाट्सएप्प  पेमेंट करने के लिए तैयार.

Step 1: सबसे पहले आप whatsapp के application को ओपन करे .उसके बाद whatsapp screen के लेफ्ट साइड में तीन  डोट के ऑप्शन को क्लिक करे .

Step 2:- इसके बाद आपके सामने 6 ऑप्शन का एक मेनू खुलेगा ,उसमे से आप payments के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे 

Step 3 :- आपके सामने एक नया स्क्रीन ओपन होगा ,जिसमें एक न्यू पेमेंट का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करें .

Step 4:- न्यू पयमेंट्स को क्लिक करने के बाद आपको टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करने और कंटिन्यू करने के लिए कहा जाएगा .आपको एक्सेप्ट एंड कंटिन्यू के ऑप्शन को क्लिक करना है .

Step 5 :- टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करने के बाद आपके सामने नया स्क्रीन ओपन होगा ,जिसमें बैंकों के नाम  होंगे . आपका  जिस भी बैंक में अकाउंट हो उसे आपको  सेलेक्ट करना है .

Step 6 :- बैंक का नाम चयन करने के बाद आपको अपने फ़ोन को वेरीफाई करने के लिए कहा जाएगा. आपको वेरीफाई वाया SMS  के आप्शन पर क्लिक करना है .

Step  7:- आपको आपके whatsapp नंबर को allow करने के लिए कहा जाएगा .उसको allow कर दे .

इसके बाद आपका whatsapp पेमेंट सेटअप हो जाएगा .

Step 8:- अब आपको जिसको पेमेंट करना है उसके व्हाट्सएप में जाएं. जहां आप टेक्स्ट लिखते है वहां एक पिन सा शेप वाला एक आइकॉन होगा उसपर क्लिक करे.

Step 9:- आपके सामने 7 आप्शन वाला एक मेनू खुल जाएगा .जिसमे आपको प्य्मेंट वाला ऑप्शन सेलेक्ट करना है .

Step 10 :-अब आपको अमाउंट इंटर करने के लिए कहा जाएगा .आपको जितना अमाउंट पे करना है आप इंटर करे ,और आगे के step को follow करे .

Step 11:- उसके बाद आपको आपके UPI PIN इंटर करने के लिए बोला जाएगा .आप ENTER UPI PIN वाले बटन को क्लिक करे .

इसके बाद आपका प्य्मेंट सफलतापूर्वक हो जाएगा .जिसका confirmation chat box में देख सकते है.

Whatsapp payments की कुछ अच्छी बाते :-

1. Whatsapp पेमेंट्स के माध्यम से प्य्मेंट करना ऐसा है जैसे किसी को कोई टेक्स्ट सेंड करना ।

2. यदि आपका कही भी किसी भी ऑनलाइन पेमेंट प्लातेफ़ोर्म जैसे की फ़ोन पे , गूगल पे इत्यादि पर उपी पिन सेटअप है तो आप व्हात्सप्प प्य्मेंट का एअसिल्य उसे कर सकते हैं ।

3. Whatsapp एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां आप चैटिंग और पेमेंट एक ही साथ कर सकते हैं .

Whatsapp payments की कुछ बुरी बाते :-

     1. whatsapp Payments के लिए आपको अन्य UPI की तरह कोइ कास्स्बैक नहीं मिलेगा । 

     2 . जानकारी के अभाव में आप बैंकिंग फ्रॉड के  शिकार भी हो सकते है ।

प्रस्तुत आर्टिकल में आपने सीखा कि किस प्रकार से आप whatsapp payment को setup कर सकते हैं और whatsapp पर अपना यूपीआई set करके किसी भी व्यक्ति को directly उनके बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. 

कहीं ना कहीं यूपीआई के आने के बाद बैंकिंग काफी ज्यादा आसान हो चुकी है. लगभग सभी लोग अब Digital payments को अपनाने लगे हैं. 

ऐसे में Whatsapp के द्वारा जो यह UPI पेमेंट का option provide किया गया है, उससे कहीं ना कहीं एक बड़े तबके को फायदा पहुंचेगा.

आपको यह article कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में बताना बिल्कुल ना भूलें, साथ ही यदि whatsapp payment setup करने में, आपको किसी भी प्रकार की समस्याएं आती है तो वह भी आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं. 

यदि आपके दोस्तों ने अभी भी whatsapp payment enable नहीं किया है, तो आप इस आर्टिकल को उन्हें रेफर कर सकते हैं ताकि वह भी whatsapp payment सेट कर ले.

2 thoughts on “Whatsapp payment क्या है और कैसे इनेबल करे ?”

Leave a Comment