Wish क्या है ? क्या Wish से खरीददारी कर सकते है ?

Wish बहुत ही पॉपुलर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट है.  जहां से आप कम से कम मूल्य में चाइना से सामान खरीद सकते हैं.  लेकिन क्या यहां से शॉपिंग करना safe है ?

स्मार्ट वॉच खरीदना चाहते हैं या फिर अपनी ड्रेस खरीदना चाहते हैं वह भी सिर्फ $10 से भी कम प्राइस मैं, तो Wish  आपकी यह wish  पूरी कर सकता है.

Wish.com  को browse करते वक्त,  आपको ऐसा फील होगा जैसे आप किसी अलग ही दुनिया की शॉपिंग वेबसाइट को ब्राउज़ कर रहे हैं.

क्योंकि यहां आपको $30 से भी कम के प्राइस पर सेलफोंस मिलते हैं. 

कई सारे आइटम साहब को बिल्कुल मुफ्त में मिल जाते हैं.  

परिस्थितियां कुछ ऐसी है कि इस वेबसाइट को ब्राउज करते हुए आपके मन में शक पैदा होना लाजमी है कि आखिर यह वेबसाइट legit है भी या नहीं.

तो आइए जानते हैं कि Wish safe है या नहीं आखिर  यह इतने कम दामों में सामान कैसे सेल करता है?

Wish क्या है ?

Wish एक ऑनलाइन मार्केटप्लेस है,  जहां से आप अपनी पसंद का कोई भी सामान खरीद सकते हैं.  यहां हेयर एक्सटेंशन से लेकर सेल्फी लाइट, लैपटॉप के अलावा और भी बहुत सारे प्रोडक्ट मिलते हैं. यहां तक कि इसकी Inventory Endless लगती है.

Wish.com की स्थापना 2010 में गूगल और याहू के एक्स प्रोग्रामस ने की थी.  वर्तमान में Wish का टोटल Worth 17 billion-dollar है. 

इसकी popularity सिर्फ और सिर्फ महंगे सामानों के ऊपर लो प्राइस टैग के कारण है.  हालांकि यह प्रोडक्ट विश खुद sell नहीं करती, बल्कि wish पर मौजूद डिफरेंट डिफरेंट सेलर्स सस्ते दामों पर वह सामान सेल करते हैं.

Wish पर सामान सस्ते क्यों होते हैं ?

Wish पर इतने सस्ते सामान कैसे मिल जाते हैं यहां मौजूद सेलर ओरिजिनल प्राइस को इतना ज्यादा काम कैसे कर लेते हैं.

 यह बात हमेशा ध्यान में रखें किसके पास ओरिजिनल प्राइस सेट करने का पावर है,  ऐसे में वह जो चाहे वह प्राइस टैग लगा सकते हैं.

उदाहरण के लिए यदि कोई $599 का स्मार्टवॉच है तो उसे सैलरी चाहे तो सिर्फ $40 में भी  बेच सकता है.

और रही बात प्रॉडक्ट्स के सस्ते होने की,  तो विश्व पर मौजूद ज्यादातर सेलर्स चाइना से है.

और आप तो जानते ही हैं कि चाइना में Mass प्रोडक्शन होता है.  कोई भी सामान हो उसे इतनी मात्रा में बनाया जाता है उस पर लगने वाली लागत कम हो जाती है.

वहां पर मैटेरियल्स भी काफी सस्ते दामों पर मिल जाते हैं,  और उनके पास स्मार्ट लेबर फोर्स भी है.

Wish पर मौजूद सेलर्स,  डायरेक्टली अपने यहां से भी प्रोडक्ट को ship कर सकते हैं. इसके अलावा यदि वह चाहे तो Wish के वेयरहाउस में भी अपने प्रोडक्ट को स्टोर करके रख सकते हैं.

ऐसे में कस्टमर जैसे ही आर्डर प्लेस करेगा wish.com अपने ही वेयरहाउस से प्रोडक्ट को कस्टमर तक जल्द से जल्द पहुंचा देगा.

आप चाहे तो यूट्यूब पर बहुत सारे youtubers ने wish के products की अनबॉक्सिंग की है. उन्हें देखकर अपनी राय बना सकते हैं.

क्या Wish आपकी जानकारियां चुराता है ?

आप कई बार किसी ऐसे वेबसाइट पर अपने क्रेडिट कार्ड की डिटेल सेंटर करने से बचते हैं जहां पर आपको लेदर वॉच $1 में मिल जाए करती है.  लेकिन ऐसा नहीं है आप यहां पर अपने कार्ड्स को बेहिचक किसी अदर  पॉपुलर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स की तरह ही यूज कर सकते हैं.

 इस प्रोडक्ट को देखने के लिए आपको सबसे पहले अपना अकाउंट बनाना होगा जिसका मतलब है कि आपको अपना पूरा नाम और ईमेल आईडी ऐड करना होगा. 

इसके अलावा आपकी कंप्यूटर के आईपी एड्रेस को भी tress करता है साथ ही साथ सोशल नेटवर्क इंफॉर्मेशन और लोकेशन को भी collect करता है.

Wish  से सामान खरीदने का सुरक्षित तरीका

 तो आप wish  से कोई सामान ऑर्डर करना चाहते हैं.  लेकिन अपने आर्डर करने से पहले यहां बहुत सारी चीजें हैं जो आप को ध्यान रखना चाहिए.

यदि आपने  इससे पहले  एलिएक्सप्रेस  शॉपिंग किया है और  उसके  रिस्क  को जानते हैं,   तो आपके लिए wish  से सामान  खरीदना कोई  बड़ा task नहीं होगा.

1. Reviews को अनदेखा ना करें

ऐसा नहीं है कि आप ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान ठगी के शिकार नहीं हो सकते हैं.  लेकिन यदि आप कुछ जरूरी सावधानियां बरतें तो इन ठगी से बचा जा सकता है.

wish.com से कोई भी सामान खरीदने से पहले उस सामान के रिव्यु को ठीक से पढ़  ले. 

ताकि आपको अन्य ग्राहकों का एक्सपीरियंस पता चल सके. 

सिर्फ यही नहीं बल्कि किसी भी अगर शॉपिंग साइट से यदि आप कुछ खरीदते हैं.  तू हमेशा कस्टमर रिव्यूज पढ़ना न  भूलें.  इससे आप किसी भी प्रकार के ऑनलाइन ठगी से बचे रहेंगे.

और आपके लिए यह डिसाइड करना भी आसान हो जाएगा कि यह प्रोडक्ट लेना सही होगा या नहीं.

2. लंबे शिपिंग टाइम से बचें

 wish.com पर प्रोडक्ट्स की भरमार है.  लेकिन आप उन्हीं प्रोडक्ट्स को खरीदने की कोशिश करें जिनके रिव्यूज अच्छे हो साथ ही साथ उनका स्लीपिंग टाइम करेक्ट हो.  यदि आपका स्लीपिंग टाइम काफी ज्यादा लंबा है ऐसे में ज्यादा चांसेस है कि आपके साथ धोखाधड़ी हो.

 यहां पर आपको भी ऑन डिलीवरी जैसे ऑप्शन नहीं मिलते हैं.  आपको पहले ही उस प्रोडक्ट के लिए पेमेंट करना होता है.

 इसलिए खरीदारी करने से पहले और हो जाना चाहिए कि  आप तक सामान को समय पर पहुंचाया जाए. 

 ताकि किसी भी प्रकार की ठगी के आशंका को कम किया जा सके.

3. मिस लीडिंग डिस्क्रिप्शंस को ध्यान से एनालाइज करें

कई बार से ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए,  Sellers misleading description  लिखकर ग्राहकों को भ्रमित करने का प्रयास करते हैं.

ऐसे मैं आपको प्रोडक्ट को सही से एनालाइज करना चाहिए.  और उसकी कीमत के अनुसार उसमें दिए गए फीचर्स को अपने कॉमन सेंस से इंश्योर करना चाहिए.

क्योंकि बहुत सारे सेलर्स यहां जनवन नहीं होते,  और उनका मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को भ्रमित करके ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाना होता है.

 ऐसा भी हो सकता है कि आप कोई कपड़ा आर्डर करें और उसका मटेरियल कुछ और  निकले. 

 आप आईफोन आर्डर करें और आपके पास डुप्लीकेट आईफोन डिलीवर हो जाए.  क्योंकि कुछ भी हो  वेबसाइट चाइनीज है,  साथ ही साथ सेलर्स भी चाइनीस ही है.

4. सही साइज का चुनाव करें 

यदि आप wish.com से कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं,  तो अपने क्लॉथिंग्स के साइज को सही से चुने.

क्योंकि यह आपको अमेजॉन फ्लिपकार्ट जैसी सर्विसेस प्रोवाइड नहीं करता.  यहां रिटर्न के चांसेस बहुत ही कम होते हैं.

इसलिए हमेशा कोशिश करें कि किसी भी प्रोडक्ट को ऑर्डर करने से पहले उसकी साइज उसके स्पेसिफिकेशन स्कोर मिला ले.

ताकि बाद में चलकर आपको किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

कईयों के साथ कपड़े ऑर्डर करने में ऐसी समस्याएं आ जाती है जब उनके पास गलत साइज पहुंच जाता है.  ऐसे में आपको इन छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखना होगा.

इन्हे भी पढ़ें :-Spotify से गाना कैसे डाउनलोड करें ?

2 thoughts on “Wish क्या है ? क्या Wish से खरीददारी कर सकते है ?”

Leave a Comment